गूगल पर अब आप नहीं कर सकेंगे पुरानी नौकरी का निगेटिव रिव्यू, कंपनी ने बदली नीति

By IANS | Published: December 30, 2017 06:51 PM2017-12-30T18:51:45+5:302017-12-30T18:52:15+5:30

गूगल का कहना है कि उसने इसे 'हितों का टकराव' माना है, इसलिए नकारात्मक समीक्षा को बंद कर दिया गया है।

Now You Can't able to Google's Negative Review, Company Changed Policy | गूगल पर अब आप नहीं कर सकेंगे पुरानी नौकरी का निगेटिव रिव्यू, कंपनी ने बदली नीति

गूगल पर अब आप नहीं कर सकेंगे पुरानी नौकरी का निगेटिव रिव्यू, कंपनी ने बदली नीति

गूगल ने अपनी समीक्षा नीति में बदलाव किया है, जिसके मुताबिक अब लोग कंपनी के बिजनेस टूल पर अपनी पुरानी नौकरियों के बारे में नकारात्मक समीक्षा नहीं कर पाएंगे। यह कदम उन लोगों की समीक्षाओं को और सटीक बना देगा जो गूगल माइ बिजनेस पर समीक्षा पोस्ट करते हैं। इस टूल के माध्यम से की गई समीक्षा के कारण गूगल पर जब आप किसी व्यापार की खोज करते हैं तो उसके साथ रेटिंग लिखा नजर आता है। 

इससे पहले पूर्व कर्मचारी उन कंपनियों के बारे में किसी भी तरह की समीक्षा लिखने के लिए स्वतंत्र थे, जहां उन्होंने काम किया था। गूगल का कहना है कि उसने इसे 'हितों का टकराव' माना है, इसलिए नकारात्मक समीक्षा को बंद कर दिया गया है।

तकनीकी दिग्गज ने कहा कि पूर्व नियोक्ता के बारे में नकारात्मक समीक्षा पोस्ट करने से कंपनी की छवि को वास्तविक ग्राहकों की नजरों में नुकसान पहुंचता है और इसे हटाना मुश्किल होता है। 

अब कंपनियां गूगल से उन समीक्षाओं के हटवाने के लिए संपर्क कर सकती हैं, जिसे वे अनुचित समझते हों। इससे उनके व्यवसायों की रेटिंग बेहतर बनाने में मदद मिलेगी और ग्राहकों को भी निष्पक्ष जानकारी मिलेगी।
 

Web Title: Now You Can't able to Google's Negative Review, Company Changed Policy

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे