दोषपूर्ण प्रेशर कुकर की बिक्री पर पांच ई-कॉमर्स कंपनियों को नोटिस

By भाषा | Updated: November 22, 2021 20:46 IST2021-11-22T20:46:09+5:302021-11-22T20:46:09+5:30

Notice to five e-commerce companies on sale of defective pressure cooker | दोषपूर्ण प्रेशर कुकर की बिक्री पर पांच ई-कॉमर्स कंपनियों को नोटिस

दोषपूर्ण प्रेशर कुकर की बिक्री पर पांच ई-कॉमर्स कंपनियों को नोटिस

नयी दिल्ली, 22 नवंबर केंद्रीय उपभोक्ता संरक्षण प्राधिकरण (सीसीपीए) ने अमेजन, फ्लिपकार्ट और पेटीएममॉल समेत पांच ई-कॉमर्स कंपनियों और कई विक्रेताओं को भारतीय मानक ब्यूरो (बीआईएस) के मानकों पर खरा नहीं उतरने वाले प्रेशर कुकर की बिक्री के लिए नोटिस भेजा है।

सीसीपीए ने गत 18 नवंबर को इन ई-कॉमर्स कंपनियों और उनके मंच पर प्रेशर कुकर की पेशकश करने वाले विक्रेताओं को नोटिस जारी किया। उन पर बीआईएस मानकों पर खरे नहीं उतरने वाले कुकर की बिक्री करने का आरोप है।

उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने सोमवार को बताया कि इस मामले में सीसीपीए ने स्वतःसंज्ञान लेते हुए कंपनियों को नोटिस जारी किया है। उन्हें सात दिन के भीतर जवाब देने को कहा गया है।

सीसीपीए ने देश की आजादी के 75 वर्ष पूरे होने के अवसर पर दोषपूर्ण गुणवत्ता वाले नकली उत्पादों के खिलाफ देशव्यापी अभियान चलाया हुआ है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Notice to five e-commerce companies on sale of defective pressure cooker

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे