लाइव न्यूज़ :

कैफे कॉफी डे के निदेशकों के खिलाफ चेक बाउंस मामले में गैर-जमानती वारंट

By भाषा | Updated: November 4, 2020 23:54 IST

Open in App

बेंगलुरू, चार नवंबर कॉफी डे ग्लोबल लि. (सीडीजीएल) के निदेशकों के खिलाफ चेक बाउंस मामले में गैर-जमानती वारंट जारी किया गया है। सीडीजीएल कैफे कॉफी डे नाम से रेस्तरां का परिचालन करती है।

कंपनी के निदेशकों में पूर्व मुख्यमंत्री एस एम कृष्णा की बेटी मालविका हेगड़े भी हैं। वह दिवंगत वी जी सिद्धार्थ की पत्नी हैं। सद्धार्थ की 2019 में दक्षिण कन्नड़ जिले में नेत्रावती नदी में बहने से मौत हो गयी थी।

कॉफी उत्पादक के ननदीश की शिकायत पर न्यायाधीश और चिकमगलुरू में मुदिगेरे के जेएमएफसी (न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी) ने निदेशकों को तलब किया है।

ननदीश ने अपनी शिकायत में कहा कि सीडीजीएस ने उनसे ग्रीन कॉफी बीज खरीदी। इसके बदले कंपनी ने उन्हें केनरा बैंक के 45,38,554 रुपये के बाद की तारीख के 10 चेक दिये।

उन्होंने जब चेक अपने एक्सिस बैंक खाते में जमा किये, तो जारी करने वाले खाते में पर्याप्त रकम नहीं होने से चेक से भुगतान नहीं हो पाया।

ननदीश के वकील हालेकोट ए तेजवानी ने पीटीअई-भाषा से कहा, ‘‘उन्हें छह अक्टूबर को पेश होना था। लेकिन वे समन के बावजूद अदालत के समक्ष उपस्थित नहीं हुए। उसके बाद अदालत ने गैर-जमानती वारंट जारी किया है।’’

उन्होंने कहा कि मामले की अगली सुनवाई 11 नवंबर को होगी। निदेशकों को उस दिन उपस्थित होना है।

इस बारे में कॉफी डे के प्रवक्ता ने कहा, ‘‘चिकमगलुरू और हासन के 1,020 कॉफी उत्पादकों के हमारे ऊपर बकाये थे। इनमें से 700 से अधिक उत्पादकों के बकाये का भुगतान कर दिया गया है।’’

उसने कहा, ‘‘हमने बाकी बचे उत्पादकों को भी आंशिक भुगतान किया है। समूह का कोष जुटाने का कार्यक्रम कोविड-19 महामारी के कारण प्रभावित हुआ है और इसीलिए भुगतान में विलम्ब हुआ है।

प्रवक्ता ने कहा कि लेकिन हम भुगतान को लेकर पूरी तरह से प्रतिबद्ध हैं।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टदिल्ली मोहन गार्डनः 30 साल की पत्नी आरती की गला घोंटकर हत्या, पति ने 3 नाबालिग बच्चों के सामने मारा, फरार

कारोबारक्रिसमस और नए साल से पहले राहत, ‘गिफ्ट सिटी’ में शराब सेवन में ढील, केवल फोटो दिखाकर जमकर छलाकाइये?

क्रिकेटAbu Dhabi Knight Riders vs Sharjah Warriorz: 24 गेंद, 18 रन और 3 विकेट, 37 वर्षीय आदिल ने अबूधाबी नाइट राइडर्स के खिलाड़ी को नचाया और टीम को दिलाई जीत

ज़रा हटकेश्रीनगर के एसएमएचएस ऑस्पताल के एंटी रेबीज क्लिनिक में 6,500 से ज्‍यादा केस, कुत्तों से ज्यादा बिल्लियों ने काटा

कारोबारसीएम योगी बोले-जब तक किसान गरीब रहेगा तब तक भारत अमीर नहीं हो सकता, वीडियो

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारअरावली की पहाड़ियों को लेकर इतनी आशंका क्यों?

कारोबारक्रिसमस से पहले खुशखबरी, ब्याज दर 7.15 प्रतिशत, 22 दिसंबर 2025 से लागू, एलआईसी हाउसिंग फाइनेंस लि ने मीडिल क्लास को दी राहत

कारोबारGold Rate Today: आज सस्ता हुआ सोना, जानें 22 दिसंबर 2025 को दिल्ली, मुंबई, बैंगलोर, चेन्नई, हैदराबाद और कोलकाता में सोने की कीमत

कारोबारफॉक्सकॉन ने भारत में महिलाओं द्वारा चलाई जा रही नई आईफोन फैक्ट्री में 30,000 नए कर्मचारियों को दी जॉब्स, जानें औसत मासिक सैलरी

कारोबारनए साल में झटका, 1 जनवरी 2026 से 3,000 रुपये तक की बढ़ोतरी, एथर एनर्जी की घोषणा