लाइव न्यूज़ :

पर्यटन, आतिथ्य सत्कार क्षेत्र के लिये बजट में तत्काल समर्थन नहीं होना निराशाजनक: उद्योग

By भाषा | Updated: February 1, 2021 21:02 IST

Open in App

नयी दिल्ली, एक फरवरी बजट में कोई तत्काल राहत नहीं मिल पाने से पर्याटन एवं आतिथ्य सत्कार क्षेत्र को निराशा हुई है। हालांकि बुनियादी संरचना बेहतर बनाने के उपायों से इस क्षेत्र को कुछ मदद मिल सकती है। पर्यटन व आतिथ्य सत्कार क्षेत्र ने सोमवार को यह प्रतिक्रिया दी।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र महत्वपूर्ण पुनरुद्धार के लिये त्वरित व निकट अवधि के उपायों की उम्मीद कर रहा था, लेकिन बजट की घोषणाओं में ऐसा नहीं हुआ।

फेडरेशन ऑफ एसोसिएशंस इन इंडियन टूरिज्म एंड हॉस्पिटलिटी के चेयरमैन नकुल आनंद ने कहा, ‘‘बजट में त्वरित राहत के न होने ने भारतीय पर्यटन एवं आतिथ्य सत्कार क्षेत्र को निराश किया है।’’

उन्होंने कहा कि बजट में बुनियादी संरचना के लिये जो उपााय किये गये हैं, वे दीर्घ अवधि में पर्यटन को बढ़ावा दे सकते हैं, लेकिन तत्काल राहत पहुंचाने के अवसर को दुर्भाग्यपूर्ण तरीके से जाया कर दिया गया है।

फेडरेशन ऑफ होटल एंड रेस्टोरेंट एसोसिएशंस ऑफ इंडिया ने भी इसी तरह का विचार जाहिर करते हुए कहा कि केंद्रीय बजट 2021-22 आतिथ्य सत्कार क्षेत्र के लिये निराशाजनक है। संगठन के उपाध्यक्ष गुरबख्शीश सिंह कोहली ने कहा, ‘‘देश के सकल घरेलू उत्पाद (जीडीपी) में पर्यटन व आतिथ्य सत्कार क्षेत्र करीब 10 प्रतिशत का योगदान देता है। भारत की कामकाजी आबादी के करीब नौ प्रतिशत को यह क्षेत्र रोजगार प्रदान करता है। इसके बाद भी बजट में यह क्षेत्र स्थान पाने में असफल रहा है।’’

नेशनल रेस्टोरेंट एसोसिएशन ऑफ इंडिया के अध्यक्ष अनुराग कटरियार ने कहा, ‘‘जो उद्योग 4,23,865 करोड़ रुपये का है और 2022-23 तक 5,99,784 करोड़ रुपये का हो जाने वाला है, जो उद्योग 70 लाख से अधिक लोगों को रोजगार देता है, उसे बजट में कोई सथान नहीं मिल पाना निराशाजनक है।’’

ओयो के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (भारत और दक्षिण एशिया) रोहित कपूर ने कहा, ‘‘राष्ट्रीय बुनियादी संरचना पाइपलाइन के तहत एक लाख करोड़ रुपये से अधिक की करीब 217 परिवहन परियोजनाओं पर सरकार के ध्यान देने से घूमने वाले लोगों को नये स्थानों की खोज करने में मदद मिलेगी। इस तरह यह कदम घरेलू पर्यटन व आतिथ्य सत्कार क्षेत्र को बढ़ावा देगा।’’

बर्ड समूह के कार्यकारी निदेशक अंकुर भाटिया ने कहा, ‘‘हमें उम्मीद है कि 34 हजार करोड़ रुपये से वित्तपोषित टीकाकरण कार्यक्रम से क्षेत्र में रौनक आयेगी। लोग कोविड से पहले के समय की तरह निश्चिंत होकर उड़ान भर सकेंगे।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतBMC छोड़ सभी निकायों में सीट बंटवारा पूरा?, राज और उद्धव ठाकरे में गठजोड़, ऐलान 20-25 दिसंबर के बीच

भारतNagpur Solar Plant: पानी की टंकी गिरने से 6 लोगों की मौत

कारोबारगृह मंत्री की डेड लाइन से पहले हमने खत्म कर दिया नक्सलवाद, नक्सलियों के पास थे पाकिस्तानी सेना जैसे हथियार?, सीएम मोहन यादव ने विधानसभा में रखे विचार

कारोबारस्वास्थ्य क्षेत्र में 42000 नई नौकरी, मुख्यमंत्री यादव ने विधान सभा पटल पर रखा पक्ष

क्राइम अलर्टधारः शिवानी लॉज में पुलिस अधिकारी करण सिंह रावत की संदिग्ध मौत, संघर्ष या बाहरी चोट का सबूत नहीं मिला

कारोबार अधिक खबरें

कारोबार5 साल में हवाई अड्डों कारोबार में 01 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना, अदाणी एयरपोर्ट्स के निदेशक जीत अदाणी ने कहा-लाखों नौकरी की संभावना

कारोबारविधानसभा चुनाव में महिला को 10000 रुपये?,  मुफ़्त बिजली, महिलाओं को 2-2 लाख की मदद और लोकलुभावन वादों ने नीतीश सरकार की तोड़ी कमर?

कारोबार31 दिसंबर से पहले ये 4 काम कर लें पूरे, वरना नए साल में होगा भारी नुकसान

कारोबारदिल्ली प्रदूषण नियंत्रणः 14 अक्टूबर से 15 दिसंबर के बीच 1,56,993 चालान, प्रत्येक पर 10000 रुपये का जुर्माना

कारोबारअमेरिकी टैरिफ ने वाट लगा दी है कश्‍मीर के पेपर माशी व्‍यापार पर