एनएमडीसी का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में बढ़कर 3,191 करोड़ रुपये रहा
By भाषा | Updated: August 12, 2021 23:42 IST2021-08-12T23:42:13+5:302021-08-12T23:42:13+5:30

एनएमडीसी का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में बढ़कर 3,191 करोड़ रुपये रहा
नयी दिल्ली, 12 अगस्त सरकारी स्वामित्व वाली एनएमडीसी ने बृहस्पतिवार को बताया कि 30 जून को समाप्त पहली तिमाही में उसका एकीकृत शुद्ध लाभ बढ़कर 3,191.30 करोड़ रुपये रहा।
एक साल पहले इसी तिमाही में कंपनी को 531.35 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था।
कंपनी ने शेयर बाजार को बताया कि उसकी कुल आय जून तिमाही में बढ़कर 6,656.30 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले इसी अवधि में 2,009.27 करोड़ रुपये थी।
समीक्षाधीन तिमाही के दौरान, कंपनी का खर्च पिछले वित्त वर्ष की समान अवधि के 1,250.82 करोड़ रुपये के मुकाबले 2,394.31 करोड़ रुपये रहा।
इस्पात मंत्रालय के अधीन आने वाली एनएमडीसी देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क खनन कंपनी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।