NMDC Iron Ore Increase: ‘लम्प’ अयस्क की कीमत 6450 और ‘फाइन’ कीमत 5,610 रुपये प्रति टन, जानें क्या होगा असर, एनएमडीसी ने दिया झटका, न्यू रेट लिस्ट यहां करें चेक

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 28, 2024 13:19 IST2024-05-28T13:17:48+5:302024-05-28T13:19:28+5:30

NMDC Iron Ore Increase: हैदराबाद स्थित एनएमडीसी भारत की सबसे बड़ी लौह अयस्क खनन कंपनी है जो देश में इस्पात बनाने वाले कच्चे माल की करीब 20 प्रतिशत मांग को पूरा करती है।

NMDC Iron Ore Increase prices 'lump' Rs 250 per tonne 'fine' Rs 350 per tonne informed stock market lump Rs 6450 per tonne price fine Rs 5610 per tonne | NMDC Iron Ore Increase: ‘लम्प’ अयस्क की कीमत 6450 और ‘फाइन’ कीमत 5,610 रुपये प्रति टन, जानें क्या होगा असर, एनएमडीसी ने दिया झटका, न्यू रेट लिस्ट यहां करें चेक

file photo

HighlightsNMDC Iron Ore Increase: ‘लम्प’ अयस्क या उच्च श्रेणी के लौह अयस्क में 65.5 प्रतिशत एफई (लौह) होता है।NMDC Iron Ore Increase: एफई के साथ निम्न श्रेणी का अयस्क होता है।NMDC Iron Ore Increase: घोषणा कंपनी के अपने तिमाही परिणाम की घोषणा के एक दिन बाद आई है।

NMDC Iron Ore Increase: सार्वजनिक क्षेत्र की एनएमडीसी ने मंगलवार को तत्काल प्रभाव से अयस्क के ‘लम्प’ (ढेला) की कीमतों में 250 रुपये प्रति टन और ‘फाइन’ (चूरा) की कीमतों में 350 रुपये प्रति टन की बढ़ोतरी की है। एनएमडीसी ने शेयर बाजार को दी सूचना में बताया कि उसने ‘लम्प’ अयस्क की कीमत को संशोधित कर 6,450 रुपये प्रति टन और ‘फाइन’ की कीमत 5,610 रुपये प्रति टन कर दी है। ‘लम्प’ अयस्क या उच्च श्रेणी के लौह अयस्क में 65.5 प्रतिशत एफई (लौह) होता है, जबकि ‘फाइन’ अयस्क 64 प्रतिशत और उससे कम एफई के साथ निम्न श्रेणी का अयस्क होता है।

कंपनी के अनुसार, कीमतें 28 मई से प्रभावी हैं। इसमें रॉयल्टी तथा जिला खनिज निधि (डीएमएफ), राष्ट्रीय खनिज अन्वेषण ट्रस्ट (डीएमईटी) में योगदान शामिल है। इसमें उपकर, वन परमिट शुल्क और अन्य कर शामिल नहीं हैं। यह घोषणा कंपनी के अपने तिमाही परिणाम की घोषणा के एक दिन बाद आई है।

बढ़े हुए खर्चों के कारण जनवरी-मार्च तिमाही में एकीकृत शुद्ध लाभ 38 प्रतिशत की गिरावट के साथ 1,415.62 करोड़ रुपये रहा। मूल्य संशोधन आखिरी बार 29 अप्रैल को किया गया था, जब एनएमडीसी ने ‘लम्प’ की दर 6,200 रुपये प्रति टन और ‘फाइन’ की दर 5,260 रुपये प्रति टन तय की थी। हैदराबाद स्थित एनएमडीसी भारत की सबसे बड़ी लौह अयस्क खनन कंपनी है जो देश में इस्पात बनाने वाले कच्चे माल की करीब 20 प्रतिशत मांग को पूरा करती है।

Web Title: NMDC Iron Ore Increase prices 'lump' Rs 250 per tonne 'fine' Rs 350 per tonne informed stock market lump Rs 6450 per tonne price fine Rs 5610 per tonne

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे