एनएमडीसी ने लौह अयस्क लम्प, फाइन्स की कीमतें बढ़ायीं

By भाषा | Published: May 12, 2021 07:18 PM2021-05-12T19:18:22+5:302021-05-12T19:18:22+5:30

NMDC increases iron ore lumps, fines prices | एनएमडीसी ने लौह अयस्क लम्प, फाइन्स की कीमतें बढ़ायीं

एनएमडीसी ने लौह अयस्क लम्प, फाइन्स की कीमतें बढ़ायीं

नयी दिल्ली, 12 मई देश की सबसे बड़ी लौह अयस्क खनùन कंपनी एनएमडीसी ने लम्प (ढेला) और फाइन्स (चूरा) की कीमतों में तत्काल प्रभाव से क्रमश: 700 रुपए और 1,500 रुपए प्रति टन की वृद्धि की घोषणा की है।

लौह अयस्क स्टील बनाने में इस्तेमाल की जाने वाली प्रमुख कच्ची सामग्री है। इसकी कीमतों में किसी भी तरह के बदलाव का इस्पात की कीमतों पर सीधा असर पड़ता है।

बुधवार को की गयी यह घोषणा ऐसे समय में आयी है जब स्टील की कीमतें अपने सबसे ऊंचे स्तर पर हैं। हाल ही में स्टील निर्माता कंपनियों ने हॉट रोल्ड कॉयल की कीमत 4,000 रुपए बढ़ाकर 67,000 रुपए प्रति टन और कोल्ड रोल्ड कॉयल की कीमत 4,500 रुपए बढ़ाकर 80,000 रुपए प्रति टन कर दी थी।

एनएमडीसी ने बीएसई को दी गयी सूचना में बताया कि कीमतों में बदलाव के साथ एक टन लम्प ओर यानी उच्च श्रेणी के लोहे की कीमत 7,650 रुपए हो जाएगी जबकि एक टन आयरन ओर फाइन्स यानी निम्न श्रेणी के लोहे की कीमत 6,560 रुपए हो जाएगी।

कंपनी ने कहा कि बदली कीमतों में रॉयल्टी, जिला खनिज कोष (डीएमएफ), राष्ट्रीय खनिज उत्खनन ट्रस्ट (एनएमईटी), उपकर, वन परमिट शुल्क और अन्य कर शामिल नहीं हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NMDC increases iron ore lumps, fines prices

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे