बांस क्षेत्र के विकास पर कार्यशाला का आयोजन करेगा नीति आयोग

By भाषा | Updated: December 29, 2021 20:10 IST2021-12-29T20:10:51+5:302021-12-29T20:10:51+5:30

NITI Aayog to organize workshop on development of bamboo sector | बांस क्षेत्र के विकास पर कार्यशाला का आयोजन करेगा नीति आयोग

बांस क्षेत्र के विकास पर कार्यशाला का आयोजन करेगा नीति आयोग

नयी दिल्ली, 29 दिसंबर नीति आयोग बृहस्पतिवार को बांस क्षेत्र के विकास पर एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन करेगा।

आधिकारिक बयान के अनुसार, नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार, विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी तथा पृथ्वी विज्ञान राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) डॉ. जितेन्द्र सिंह और नीति आयोग के सदस्य वी के सारस्वत कार्यशाला का उद्घाटन करेंगे।

इस कार्यशाला में बांस के विकास में अवसरों और चुनौतियों को समझने को लेकर भारत और विदेशों के कई हितधारक इसमें शामिल होंगे।

बयान के अनुसार, नीति आयोग बांस के उपयोग और व्यावसायीकरण को बढ़ावा देने के लिये देश में बांस उद्योग के समग्र विकास को लेकर व्यावहारिक नीतियां/प्रौद्योगिकियां तैयार करने की प्रक्रिया में है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NITI Aayog to organize workshop on development of bamboo sector

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे