नीति आयोग ने अनुबंध क्रियान्वयन के मामले में नीतिगत निश्चितता के लिये कार्यबलों का गठन किया

By भाषा | Updated: March 22, 2021 18:26 IST2021-03-22T18:26:01+5:302021-03-22T18:26:01+5:30

NITI Aayog set up task forces for policy certainty in terms of contract implementation | नीति आयोग ने अनुबंध क्रियान्वयन के मामले में नीतिगत निश्चितता के लिये कार्यबलों का गठन किया

नीति आयोग ने अनुबंध क्रियान्वयन के मामले में नीतिगत निश्चितता के लिये कार्यबलों का गठन किया

नयी दिल्ली, 22 मार्च नीति आयोग ने सोमवार को कहा कि उसने अनुबंधों को लागू करने के साथ प्रभावी सुलह व्यवस्था के लिये नीतिगत रूपरेखा को लेकर सुझावों के लिये दो कार्यबल गठित किये।

अनुबंध के मामले में निजी पक्षों के साथ विवाद के तेजी से समाधान के बारे में उपाय सुझाने के लिये एक कार्यबल की अध्यक्षता नीति आयोग के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) अमिताभ कांत करेंगे।

दूसरा कार्यबल अनुबंधों को लागू करने के बारे में नीतिगत रूपरेखा की सिफारिश करेगा। इसकी अगुवाई नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार करेंगे। इसमें प्रमुख मंत्रालयों और विभागों के अधिकारी बतौर सदस्य शामिल होंगे।

आयोग ने ट्वीट किया है, ‘‘सरकार और निजी इकाइयों के बीच अनुबंध संबंधी विवादों के तेजी से निपटन तथा कारोबार सुगमता के लिये नीति आयोग के सीईओ अमिताभ कांत की अध्यक्षता में कार्यबल का गठन किया गया है। समिति प्रभावी सुलह व्यवस्था को लेकर अपनी सिफारिशें देगी।’’

एक अन्य ट्वीट में उसने लिखा है, ‘‘निवेश में जोखिम धारणा को दूर करने और नीति के मामले में निश्चितता लाने के इरादे से अनुबंधों को क्रियान्वित करने के बारे में नीतिगत रूपरेखा की सिफारिशों को लेकर नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार की अध्यक्षता में कार्यबल का गठन किया गया है। इसमें प्रमुख मंत्रालयों और विभागों के अधिकारी बतौर सदस्य शामिल होंगे।’’

आयोग ने यह भी कहा कि पेट्रोलियम और प्राकृतिक गैस मंत्रालय द्वारा गठित एक विशेषज्ञ समिति ने अपनी रिपोर्ट दे दी है। इसमें 2025 तक पेट्रोल में एथनॉल मिश्रण की रूपरेखा के बारे में सुझाव दिया गया है।

रिपोर्ट में एथेनॉल के उत्पादन और आपूर्ति को लेकर सालाना आधार पर लक्ष्य का सुझाव दिया गया है। साथ ही इसके अनुरूप वाहनों के विनिर्माण और नियामकीय सुगमता की सिफारिश की गयी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NITI Aayog set up task forces for policy certainty in terms of contract implementation

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे