लाइव न्यूज़ :

निर्मला सीतारमण ने पीएमसी बैंक मामले पर कहा- वित्त मंत्रालय का इससे लेना-देना नहीं, RBI गवर्नर से करेंगे बात

By विनीत कुमार | Updated: October 10, 2019 13:43 IST

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने मुंबई में नरीमन प्वाइंट स्थित बीजेपी दफ्तर में मीडिया से कहा कि आरबीआई पूरे मामले को देख रहा है और वित्त मंत्रालय का इससे कोई लेना-देना नहीं है। साथ ही निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगर जरूरत पड़ी तो कानून में भी बदलाव किया जा सकता है।

Open in App
ठळक मुद्देनिर्मला सीतारमण ने कहा- वित्त मंत्रालय का इस मामले से कोई लेना देना नहींमुंबई में बीजेपी दफ्तर पहुंचने के बाद वित्त मंत्री को करना पड़ा था विरोध प्रदर्शन का सामना

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा है कि पंजाब एंड महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (पीएमसी) बैंक के मामले से वित्त मंत्री का कोई लेना-देना नहीं है। वित्त मंत्री ने कहा कि को-ऑपरेटिव बैंक का काम सीधे रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) देखती है। सीतारमण ने ये भरोसा दिलाया कि वे आज शाम ही आरबीआई के गवर्नर से मिलेंगी और पीएमसी बैंक में जमा पैसों को निकासी के विकल्प पर बात करेंगी।

मुंबई के नरीमन प्वाइंट स्थित बीजेपी कार्यालय में गुरुवार को मीडिया से बात करते हुए निर्मला सीतारमण ने ये बातें कही। निर्मला सीतारमण ने साथ ही कहा कि उन्होंने अपने मंत्रालय के सचिवों से बात की है कि वे ग्रामीण विकास  और शहरी विकास मंत्रालय से बात कर विस्तार में इस बात का अध्ययन करें कि अब इस मामले में क्या हो रहा है। 

निर्मला सीतारमण ने साथ ही कहा, 'आरबीआई के प्रतिनिधि भी वहां रहेंगे ताकि समझा जा सके कि कमी कहां रह गई, क्या हुआ। साथ ही इस पर भी विचार किया जा सकता है कि अगर जरूरत पड़े तो कानून को भी बदला जाए। अगर बदलाव से हमे भ्रष्टाचार को रोकने में मदद मिलती है, बेहतर विनियमन में मदद मिलती है और रेगुलेटर जो कि आरबीआई है, को ये और शक्तियां देता है, तो हम इसे करना चाहेंगे।' 

पीएमसी मामले को देखेगा एक विशेष ग्रुप

निर्मला सीतारमण ने ये भी घोषणा कर दी कि पीएमसी बैंक के मामले को देखने के लिए एक विशेष ग्रुप बनाया जाएगा। इसमें वित्त मंत्रालय के दो सचिव शामिल होंगे। साथ ही इसे लेकर बैठक के दौरान आरबीआई से डिप्टी गवर्नर स्तर के एक अधिकारी भी होंगे। ऐसा इसलिए ताकि भविष्य में ऐसा न हो इसके लिए बेहतर कदम उठाया जा सके और रेगुलेटर को भी ज्यादा शक्तियां मिलें। निर्मला सीतारमण ने कहा कि अगर जरूरी हुआ तो संसद के शीतकालीन सत्र में कानून में जरूरी बदलाव संबंधित प्रस्ताव भी लाये जा सकते हैं।  

इससे पहले वित्त मंत्री को उस समय पीएमसी के ग्राहकों का विरोध-प्रदर्शन झेलना पड़ा जब वे मुंबई के नरीमन प्वाइंट स्थित बीजेपी के कार्यालय पहुंचीं। सीतारमण के यहां पहुंचने से पहले ही बड़ी संख्या में पीएमसी बैंक के खाताधारक यहां पहुंच चुके थे। इसके बाद निर्मला सीतारमण ने विरोध प्रदर्शन करने वालों को बैठक के लिए भी बुलाया। 

दरअसल, पीएमसी बैंक में धांधली की बात सामने आने के बाद इससे जुड़े ग्राहक और जमाकर्ता अपने खाते से पैसे नहीं निकाल पा रहे हैं क्योंकि बैंक की स्थिति को देखते हुए कई तरह के प्रतिबंध लगे हुए हैं। इससे लोग खासे नाराज हैं। 

टॅग्स :निर्मला सीतारमणपंजाब & महाराष्ट्र को-ऑपरेटिव बैंक (पीएमसी बैंक)भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई)
Open in App

संबंधित खबरें

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

कारोबारRBI Monetary Policy: 25 बेसिस पॉइन्ट की कटौती, लोन में सुविधा; जानें आरबीआई की MPC बैठक की मुख्य बातें

कारोबारShare Market Today: RBI के ब्याज दर कटौती से शेयर बाजार में तेजी, घरेलू शेयरों ने पकड़ी रफ्तार

भारतRBI MPC Meet: लोन होंगे सस्ते, RBI ने रेपो रेट 25 बेसिस पॉइंट्स घटाकर 5.25% किया

कारोबारRupee vs Dollar: अब तक के सबसे निचले स्तर पर रुपया, डॉलर के मुकाबले 28 पैसे टूटा; जानें कैसे उठेगा

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारIndiGo Crisis: 1000 से अधिक विमान कैंसिल?, रेलवे ने यात्रियों को दी बड़ी राहत, कई स्पेशल ट्रेनों को दिखाई हरी झंडी, जानिए टाइम टेबल

कारोबारईपीसी क्षेत्रः 2030 तक 2.5 करोड़ से अधिक नौकरी?, 2020 के बाद से भर्ती मांग में 51 प्रतिशत की वृद्धि

कारोबारIndiGo Crisis: 7 दिसंबर रात 8 बजे तक सभी यात्रियों को तत्काल पैसा वापस करो?, मोदी सरकार ने दिया आदेश, छूटे हुए सभी सामान अगले 48 घंटों के भीतर पहुंचाओ

कारोबारIndiGo Crisis: हवाई किराए मनमानी पर सख्ती, केंद्र सरकार का एक्शन, सभी रूट पर कैप?

कारोबारसवाल है कि साइबर हमला किया किसने था ?