निप्पन लाइफ इंडिया ने सिक्का को पांच ओर साल के लिए सीईओ नियुक्त किया
By भाषा | Updated: March 15, 2021 22:53 IST2021-03-15T22:53:27+5:302021-03-15T22:53:27+5:30

निप्पन लाइफ इंडिया ने सिक्का को पांच ओर साल के लिए सीईओ नियुक्त किया
नयी दिल्ली, 15 मार्च निप्पन लाइफ एसेट मैनेजमेंट लि. ने संदीप सिक्का को फिर से अपना कार्यकारी निदेशक एवं मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) नियुक्त किया है। सिक्का की नियुक्ति पांच और साल के लिए की गई है।
बीएसई को भेजी सूचना में कंपनी ने कहा कि उनकी नियुक्ति 22 अप्रैल, 2021 से प्रभावी होगी। इसके लिए शेयरधारकों की मंजूरी ली जाएगी।
इसके अलावा कपंनी ने बी श्रीराम को स्वतंत्र निदेशक और युताका इदेगुची को गैर-स्वतंत्र निदेशक नियुक्त किया है। उनकी नियुक्ति सोमवार से प्रभावी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।