एनआईआईएफ के मास्टर फंड ने तीन निवेशकों से 10.7 करोड़ डॉलर जुटाए

By भाषा | Updated: December 21, 2020 19:08 IST2020-12-21T19:08:55+5:302020-12-21T19:08:55+5:30

NIIF's Master Fund raised $ 107 million from three investors | एनआईआईएफ के मास्टर फंड ने तीन निवेशकों से 10.7 करोड़ डॉलर जुटाए

एनआईआईएफ के मास्टर फंड ने तीन निवेशकों से 10.7 करोड़ डॉलर जुटाए

मुंबई, 21 दिसंबर कनाडा की पीएसपी इन्वेस्टमेंट्स, अमेरिका के अंतरराष्ट्रीय विकास वित्त निगम (डीएफसी) तथा घरेलू निजी क्षेत्र के ऋणदाता एक्सिस बैंक ने राष्ट्रीय निवेश एवं अवसंरचना कोष (एनआईआईएफ) के ‘मास्टर फंड’ में 10.7 करोड़ डॉलर का निवेश किया है। एनआईआईएफ ने सोमवार को यह जानकारी दी।

इन तीन निवेशकों से नए कोष की प्रतिबद्धता के बाद एनआईआईएफ के ‘मास्टर फंड’ का कुल आकार 2.34 अरब डॉलर हो गया है। एनआईआईएफ ने इसके साथ ही मास्टर फंड के ‘अंतिम बंद’ की भी घोषणा की है।

इसके साथ ही एनआईआईएफ ने कहा कि वह एक निजी इक्विटी कोष से 2.1 अरब डॉलर जुटाने की तैयारी कर रहा है।

एक बयान में कहा गया है कि मास्टर फंड प्रमुख बुनियादी ढांचा क्षेत्रों मसलन परिवहन और ऊर्जा परिचालन वाली संपत्तियों में निवेश करता है।

मास्टर फंड देश का सबसे बड़ा घरेलू संरचना इक्विटी कोष है।

आर्थिक मामलों के विभाग के सचिव तरुण बजाज ने कहा कि सरकार को इस बात की खुशी है कि दुनिया के कई बड़े वैश्विक निवेशकों ने एनआईआईएफ मास्टर फंड में निवेश किया है। ‘‘इसका अंतिम बंद शुरुआती 2.1 अरब डॉलर के लक्ष्य से अधिक रहा है।’’

मास्टर फंड के बंद होने के बाद एनआईआईएफ ने कहा है कि वह अब एनआईआईएफ स्ट्रैटिजिक अपॉरच्यूनिटीज फंड (एसओएफ) में 2.1 अरब डॉलर जुटाने की तैयारी कर रहा है। यह भारत पर केंद्रित सबसे बड़ा निजी इक्विटी कोष होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NIIF's Master Fund raised $ 107 million from three investors

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे