Sensex up: शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 1,265 अंक मजबूत, निफ्टी 9,100 के स्तर से ऊपर निकला

By भाषा | Published: April 9, 2020 05:04 PM2020-04-09T17:04:50+5:302020-04-09T19:07:07+5:30

सप्ताह में कारोबार के आखिरी दिन बाजार बढ़त के साथ बंद हुआ। आज सेंसेक्स 677.23 अंक ऊपर और निफ्टी 224.30 पॉइंट ऊपर खुले। ट्रेडिंग के दौरान बाजार 1300 अंकों से ज्यादा ऊपर चढ़ गया। शुक्रवार, 10 अप्रैल को गुड फ्राइडे की छुट्टी रहेगी। वहीं, शनिवार और रविवार को बाजार बंद रहता है।

Nifty reclaims 9,100, Sensex closes 1,265 points higher; M&M, Maruti top gainers | Sensex up: शेयर बाजार में बढ़त, सेंसेक्स 1,265 अंक मजबूत, निफ्टी 9,100 के स्तर से ऊपर निकला

शेयरों में सर्वाधिक लाभ में महिंद्रा एंड महिंद्रा रही। कंपनी का शेयर 16 प्रतिशत से अधिक मजबूत हुआ।

Highlightsतीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स एक समय 31,225.20 अंक के उच्च स्तर तक चला गया।नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 363.15 अंक यानी 4.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,111.90 अंक पर बंद हुआ।

मुंबईः शेयर बाजारों में बृस्पतिवार को जोरदार तेजी आयी और बंबई शेयर बाजार का सेंसेक्स जहां 1,265 अंक उछला वहीं एनएसई निफ्टी 9,100 अंक के ऊपर निकल गया।

कोरोना वायरस महामारी और उसकी रोकथाम के लिये जारी ‘लॉकडाउन’ के प्रभाव से निपटने के लिये सरकार के दूसरे प्रोत्साहन पैकेज जारी होने की उम्मीद में बाजार में चौतरफा लिवाली हुई। कोरोना वायरस मामलों में बढ़ने की प्रवृत्ति थोड़ी हल्की होने तथा विभिन्न देशों द्वारा आर्थिक वृद्धि को गति देने के लिये प्रोत्साहन उपायों की उम्मीद से वैóश्विक बाजारों में भी तेजी रही। तीस शेयरों वाला बीएसई सेंसेक्स एक समय 31,225.20 अंक के उच्च स्तर तक चढ़ गया।

लेकिन बाद में इसमें कुछ गिरावट आयी और यह पिछले बंद के मुकाबले 1,265.66 अंक यानी 4.23 प्रतिशत की बढ़त के साथ 31,159.62 अंक पर बंद हुआ। इसी प्रकार, नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी 363.15 अंक यानी 4.15 प्रतिशत की बढ़त के साथ 9,111.90 अंक पर बंद हुआ। अवकाश के कारण कम कारोबारी दिवस वाले इस सप्ताह में सेंसेक्स 3,568.67 यानी 12.93 प्रतिशत और निफ्टी 1,028.10 अंक यानी 12.71 प्रतिश्त मजबूत हुए। शुक्रवार को बाजार में ‘गुड फ्राइडे’ का अवकाश रहेगा।

सेंसेक्स के शेयरों में सर्वाधिक लाभ में महिंद्रा एंड महिंद्रा रही। कंपनी का शेयर 16.74 प्रतिशत मजबूत हुआ। उसके बाद मारुति सुजुकी (13.16 प्रतिशत), टाइटन (11.12 प्रतिशत), हीरो मोटो कार्प (9.65 प्रतिशत), बजाज फाइनेंस (9.32 प्रतिशत) और एचडीएफसी (9.29 प्रतिशत) का स्थान रहा। वहीं दूसरी तरफ एचयूएल, टेक महिंद्रा, इंडसइंड बैंक और नेस्ले में 3.49 प्रतिशत तक की गिरावट दर्ज की गयी। आनंद राठी के इक्विटी शोध प्रमुख नरेंद्र सोलंकी ने कहा, ‘‘भारतीय बाजारों में सकारात्मक रुख रहा।

एशिया के अन्य बाजारों में तेजी का असर घरेलू बाजारों पर भी पड़ा। कोरोना वायरस के फैलने की गति हल्की होने के बाद नीति निर्माताओं ने वैश्विक अर्थव्यवस्था को फिर से खोले जाने की प्रक्रिया पर चर्चा की जिसका असर दुनिया भर के शेयर बाजारों पर पड़ा है।’’ उन्होंने कहा कि करीब एक लाख करोड़ रुपये के दूसरे प्रोत्साहन पैकेज और लुघ एवं मझोले उद्यमों की मदद पर जोर दिये जाने की उम्मीद से दोपहर के कारोबार में बाजार में चौतरफा लिवाली हुई और तेजी का रुख बन गया।

बैंक ऑफ अमेरिका सिक्योरिटीज की रिपोर्ट के अनुसार केंद्र मौजूदा परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुये एक और वित्तीय प्रोत्साहन की घोषणा कर सकता है। यह पिछले महीने घोषित 1.70 लाख करोड़ रुपये के पैकेज के समान हो सकता है। हालांकि, कुछ विशेषज्ञों ने बाजार में तेजी को लेकर निवेशकों को आगाह किया है और सोच-समझकर निवेश करने की सलाह दी है। एशिया के अन्य बाजारों में चीन में शंघाई, हांगकांग और सोल में सकारात्मक रुख जबकि जापान के तोक्यो बाजार में गिरावट रही।

वहीं यूरोप के प्रमुख बाजारों में शरूआती कारोबार में तेजी रही। इस बीच, वैóश्विक तेल मानक ब्रेंट कूड वायदा की कीमत 4.2 प्रतिशत बढ़कर 34.16 डॉलर प्रति बैरल रही। इस बीच, स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़े के अनुसार देश में कोरोना वायरस के मामलों की संख्या बढ़कर 5,700 तक पहुंच गयी है जबकि 160 लोगों की मौत हुई है। वैóश्विक स्तर पर संक्रमितों का आंकड़ा 14.8 लाख तक पहुंच गया है जबकि 88,000 लोगों की मौत हुई है।

Web Title: Nifty reclaims 9,100, Sensex closes 1,265 points higher; M&M, Maruti top gainers

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे