एनएचपीसी जम्मू कश्मीर में रातल पनबिजली परियोजना के लिये जकेएसपीडीसीएल के साथ संयुक्त उद्यम बनाएगी

By भाषा | Updated: April 14, 2021 22:04 IST2021-04-14T22:04:51+5:302021-04-14T22:04:51+5:30

NHPC to form JV with JKSPDCL for night hydel project in Jammu and Kashmir | एनएचपीसी जम्मू कश्मीर में रातल पनबिजली परियोजना के लिये जकेएसपीडीसीएल के साथ संयुक्त उद्यम बनाएगी

एनएचपीसी जम्मू कश्मीर में रातल पनबिजली परियोजना के लिये जकेएसपीडीसीएल के साथ संयुक्त उद्यम बनाएगी

नयी दिल्ली, 14 अप्रैल सार्वजनिक क्षेत्र की पनबिजली कंपनी एनएचपीसी ने चेनाब नदी बेसिन में 850 मेगावाट क्षमता की रातल पनबिजली परियोजना के क्रियान्वयन के लिये जकेएसपीडीसीएल के साथ मिलकर संयुक्त उद्यम कंपनी बनाएगी। इस संयुक्त उद्यम का नाम रातल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लि. होगा।

एनएचपीसी ने बीएसई को दी सूचना में कहा, ‘‘इस संदर्भ में एनएचपीसी लि., जम्मू कश्मीर स्टेट पावर डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (जेकेएसपीडीसीएल) और केंद्र शासित प्रदेश जम्मू कश्मीर के बीच प्रवर्तक समझौता हुआ है।’’

समझौते के तहत सभी पक्षों ने रातल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर कॉरपोरेशन लि. नाम से कंपनी स्थापित करने की सहमति जतायी है। इसकी स्थापित क्षमता चेनाब नदी बेसिन में 850 मेगावाट होगी। इसके अलावा जम्मू कश्मीर में अन्य परियोजना कंपनी को सौंपी जा सकती है।’’

इस संयुक्त उद्यम में एनएचपीसी लि. की हिस्सेदारी 51 प्रतिशत और जेकेएसपीडीसीएल की 49 प्रतिशत होगी।

समझौते के तहत कंपनी की अधिकृत शेयर पूंजी 1,600 करोड़ रुपये होगी जिसे 10 रुपये अंकित मूल्य के 160 करोड़ शेयर में विभाजित किया जाएगा।

शुरू में चुकता शेयर पूंजी 100 करोड़ रुपये होगी। इसे 10 रुपये अंकित मूल्य के 10 करोड़ शेयर में विभाजित किया जाएगा।

जेकेएसपीडीसी एनएचपीसी के साथ एक अन्य संयुक्त उद्यम चेनाब वैली पावर प्रोजेक्ट्स प्राइवेट लि. से भी जुड़ी हुई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NHPC to form JV with JKSPDCL for night hydel project in Jammu and Kashmir

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे