एनएचएआई ने अपनी परियोजनाओं में लायन इंजीनियरिंग को लेने से छह की रोक लगाई
By भाषा | Updated: June 9, 2021 23:50 IST2021-06-09T23:50:37+5:302021-06-09T23:50:37+5:30

एनएचएआई ने अपनी परियोजनाओं में लायन इंजीनियरिंग को लेने से छह की रोक लगाई
नयी दिल्ली, नौ जून भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने बुधवार को कहा कि उसने अपनी परियोजनाओं में लायन इंजीनियरिंग कंसल्टेंटस को शामिल किये जाने पर छह महीने की रोक लगा दी है। लायन इंजीनियरिंग कंसल्टेंटस, सिनर्जी इंजीनियरिंग ग्रुप के सहयोग से काम करती है।
एनएचएआई ने कहा कि कंपनी को झारखंड में बरही-हजारीबाग खंड की चार-लेन परियोजना के पर्यवेक्षण के लिए प्राधिकरण अभियंता की कंसल्टेंसी सेवाएं देने के लिए रखा गया था। लेकिन वह परियोजना के लिए सेवाएं देते समय अपनी जिम्मेदारियों को पूरा करने में और साथ ही अनुबंध समझौते में तय किए गए प्रावधानों के कार्यान्वयन में नाकाम रही।
उसने बताया कि कंपनी को कंसल्टेंसी सेवाओं में गड़बड़ियों के लिए कारण बताओ नोटिस दिया गया था।
एनएचएआई ने कहा कि वह परियोजनाओं की गुणवत्ता को बनाए रखने और पर्यवेक्षण के लिए कंसल्टेंसी सेवाएं देने वाली कंपनियों पर निर्भर करती है।
इससे पहले एनएचएआई ने खराब गुणवत्ता वाले कामों के लिए थीम इंजीनियरिंग सर्विसेज प्राइवेट लिमिटेड पर भी छह महीने का प्रतिबंध लगा दिया था।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।