'एनएफआरए सांविधिक कर्तव्यों के निर्वहन के लिए प्रतिबद्ध'

By भाषा | Updated: October 26, 2021 23:27 IST2021-10-26T23:27:16+5:302021-10-26T23:27:16+5:30

'NFRA committed to discharge statutory duties' | 'एनएफआरए सांविधिक कर्तव्यों के निर्वहन के लिए प्रतिबद्ध'

'एनएफआरए सांविधिक कर्तव्यों के निर्वहन के लिए प्रतिबद्ध'

नयी दिल्ली, 26 अक्टूबर राष्ट्रीय वित्तीय रिपोर्टिंग प्राधिकरण (एनएफआरए) कारोबारी सुगमता और आर्थिक चुनौतियों के साथ-साथ महत्तम नियमनों को ध्यान में रखते हुए अपने सांविधिक कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रतिबद्ध है। एनएफआरए के प्रमुख अशोक कुमार गुप्ता ने मंगलवार को एक वेबिनार को संबोधित करते हुए यह बात कही।

उन्होंने इस बात पर भी जोर दिया कि जनहित संस्थाओं के मामले में उपयोगकर्ताओं के विश्वास को बढ़ाने के लिए ऑडिट की आवश्यकता और भी अधिक है क्योंकि इसमें सार्वजनिक हित जुड़ा होता है।

उन्होंने कहा, ‘‘व्यापार सुगमता और आर्थिक चुनौतियों के साथ-साथ महत्तम नियमों को ध्यान में रखते हुए, एनएफआरए अपने वैधानिक कर्तव्यों का निर्वहन करने के लिए प्रतिबद्ध है।’’

भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (सीसीआई) के प्रमुख गुप्ता ने इस महीने एनएफआरए के चेयरपर्सन के रूप में अतिरिक्त प्रभार संभाला था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: 'NFRA committed to discharge statutory duties'

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे