नेक्सचार्ज, टाटा पावर ने दिल्ली में स्थापित की ग्रिड से जुड़ी सामुदायिक ऊर्जा भंडारण प्रणाली
By भाषा | Updated: March 30, 2021 18:01 IST2021-03-30T18:01:29+5:302021-03-30T18:01:29+5:30

नेक्सचार्ज, टाटा पावर ने दिल्ली में स्थापित की ग्रिड से जुड़ी सामुदायिक ऊर्जा भंडारण प्रणाली
नयी दिल्ली, 30 मार्च एक्साइड इंडस्ट्रीज और स्विट्जरलैंड की लेकलांच की संयुक्त उद्यम नेक्सचार्ज ने मंगलवार को दिल्ली में टाटा पावर दिल्ली डिस्ट्रिब्यूशन लि. (टीपीडीडीएल) के सहयोग से देश की पहली ग्रिड से जुड़ी लिथियम -ऑयन बैटरी आधारित ऊर्जा भंडारण प्रणाली का उद्घाटन किया।
इसकी क्षमता 0.52 मेगावाट घंटा है। इसे टीपीडीडीएल के रानीबाग सबस्टेशन पर लगाया गया है। इससे ग्रिड में गड़बड़ी की स्थिति में बिजली गुल होने पर तरजीही ग्राहकों को बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी। साथ ही यह सबस्टेश्न स्तर पर बिजली व्यवस्था में उतार-चढ़ाव की स्थिति से निपटने में मददगार होगी।
नेक्सचार्ज के मुख्य कार्यपालक अधिकारी तथा मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी स्टीफन लुइस ने एक बयान में कहा, ‘‘बैटरी आधारित ऊर्जा भंडारण व्यवस्था सौर और पवन ऊर्जा संसाधनों को ग्रिड से बेहतर ढंग से एकीकृत करने और उपभोक्ताओं के लिए उच्च-गुणवत्ता की बिजली सुनिश्चित करने में सक्षम है।’’
उन्होंने कहा कि सामुदायिक ऊर्जा भंडारण प्रणाली से ग्राहकों को बेहतर, भरोसेमंद और गुणवत्तापूर्ण बिजली सुनिश्चित हो सकेगी।
टीपीडीडीएल के सीईओ गणेश श्रीनिवासन ने कहा कि इस प्रणाली से कंपनी का नेटवर्क मजबूत होगा और ग्राहकों को हर समय भरोसेमंद और गुणवत्तापूर्ण बिजली की आपूर्ति सुनिश्चित हो सकेगी।
उन्होंने कहा कि ग्रिड से जुड़ी सामुदायिक ऊर्जा भंडारण प्रणाली (सीईएसएस) का उपयोग बिजली की अधिकतम मांग को अधिशेष विद्युत का भंडारण कर पूरा करने में किया जा सकता है। इसके लिये ट्रांसफार्मर और अन्य बिजली उपकरणों का जाल बिछाने की जरूरत नहीं है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।