नये प्रोत्साहन उपायों से आर्थिक पुनरूद्धार को मिलेगी गति, रोजगार के अवसर सृजित होंगे: राजीव कुमार

By भाषा | Updated: June 28, 2021 23:19 IST2021-06-28T23:19:46+5:302021-06-28T23:19:46+5:30

New stimulus measures will give impetus to economic revival, employment opportunities will be created: Rajiv Kumar | नये प्रोत्साहन उपायों से आर्थिक पुनरूद्धार को मिलेगी गति, रोजगार के अवसर सृजित होंगे: राजीव कुमार

नये प्रोत्साहन उपायों से आर्थिक पुनरूद्धार को मिलेगी गति, रोजगार के अवसर सृजित होंगे: राजीव कुमार

नयी दिल्ली, 28 जून नीति आयोग के उपाध्यक्ष राजीव कुमार ने सोमवार को कहा कि वित्त मंत्री ने जिन नये प्रोत्साहन उपायों की घोषणा की है, उससे न केवल अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार में तेजी आएगी बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ेंगे।

वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने सोमवार को कोरोना वायरस से आहत अर्थव्यवस्था को सहारा देने के लिये लघु और मझोले उद्योगों को सरकारी गारंटी पर 1.5 लाख करोड़ रुपये का अतिरिक्त कर्ज उपलब्ध कराने, स्वास्थ्य क्षेत्र को अतिरिक्त कोष देने, पर्यटन एजेंसियों और टूरिस्ट गाइडों को कर्ज तथा पांच लाख विदेशी पर्यटकों को शुल्क मुक्त वीजा जैसे उपायों की घोषणा की।

कुमार ने ट्विटर पर लिखा, ‘‘वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कर्ज सुविधाओें को सुगम बनाने, आपात ऋण सुविधा (आपात ऋण गारंटी योजना) के विस्तार और अन्य उपायों जैसी नई घोषणांए की। ये योजनाएं न केवल अर्थव्यवस्था के पुनरुद्धार को गति देंगी, बल्कि रोजगार के अवसर भी बढ़ाएंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New stimulus measures will give impetus to economic revival, employment opportunities will be created: Rajiv Kumar

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे