नए ऑर्डर, उत्पादन में तेजी से अक्टूबर में विनिर्माण गतिविधियों को और मजबूती मिली

By भाषा | Updated: November 1, 2021 12:25 IST2021-11-01T12:25:59+5:302021-11-01T12:25:59+5:30

New orders, pick-up in production boost manufacturing activity in October | नए ऑर्डर, उत्पादन में तेजी से अक्टूबर में विनिर्माण गतिविधियों को और मजबूती मिली

नए ऑर्डर, उत्पादन में तेजी से अक्टूबर में विनिर्माण गतिविधियों को और मजबूती मिली

नयी दिल्ली, एक नवंबर मांग में तेजी के साथ ही कंपनियों के उत्पादन बढ़ाने और सुधार की उम्मीद में कच्चे माल की खरीदारी तेज करने के चलते भारत में विनिर्माण क्षेत्र की गतिविधियों में अक्टूबर में और मजबूती आई। एक मासिक सर्वेक्षण में सोमवार को यह जानकारी दी गई।

सर्वेक्षण में कहा गया कि अक्टूबर में उत्पादन और नए ऑर्डर सात महीनों में सर्वाधिक तेजी से बढ़े, जबकि व्यापार आशावाद छह महीने के उच्च स्तर पर पहुंच गया।

मौसमी रूप से समायोजित आईएचएस मार्किट इंडिया विनिर्माण खरीद प्रबंधक सूचकांक (पीएमआई) सितंबर के 53.7 से बढ़कर अक्टूबर में 55.9 हो गया। सूचकांक फरवरी के बाद से सबसे मजबूत सुधार की ओर इशारा करता है।

पीएमआई की भाषा में 50 से अधिक अंक विस्तार को दर्शाता है, जबकि 50 से नीचे का स्कोर संकुचन की ओर इशारा करता है।

आईएचएस मार्किट में अर्थशास्त्र की संयुक्त निदेशक पोल्याना डी लीमा ने कहा, ‘‘भारत में विनिर्माण क्षेत्र की वृद्धि लगातार बढ़ रही है। अक्टूबर के आंकड़ों में नए ऑर्डर, उत्पादन और कच्चे माल की खरीद में तेजी से बढ़ोतरी हुई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: New orders, pick-up in production boost manufacturing activity in October

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे