दिल्ली, लखनऊ को जोड़ने के लिए बनेगा नया एक्सप्रेसवे लिंक : गडकरी
By भाषा | Updated: December 23, 2021 21:50 IST2021-12-23T21:50:57+5:302021-12-23T21:50:57+5:30

दिल्ली, लखनऊ को जोड़ने के लिए बनेगा नया एक्सप्रेसवे लिंक : गडकरी
नयी दिल्ली, 23 दिसंबर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने बृहस्पतिवार को कहा कि दिल्ली और लखनऊ को जोड़ने के लिए एक नया एक्सप्रेसवे लिंक बनाया जाएगा, जिससे दोनों शहरों के बीच आवागमन का समय कम होकर साढ़े तीन घंटे होने की उम्मीद है।
गडकरी ने आगे कहा कि प्रस्तावित नए एक्सप्रेसवे लिंक का शिलान्यास अगले 10-12 दिनों में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में किया जाएगा।
उन्होंने कहा, 'हमने दिल्ली और लखनऊ को सीधे जोड़ने की योजना बनाई है।’’
गडकरी ने ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर कुशल परिवहन प्रणाली (आईटीएस) के उद्घाटन के दौरान आगे कहा कि यह भारत में स्मार्ट और हरित राजमार्गों के एक नए युग की शुरुआत है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।