नेस्ले इंडिया को जून तिमाही में 10.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 538.6 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

By भाषा | Updated: July 28, 2021 22:13 IST2021-07-28T22:13:51+5:302021-07-28T22:13:51+5:30

Nestle India reports 10.7 per cent growth in net profit to Rs 538.6 crore in June quarter | नेस्ले इंडिया को जून तिमाही में 10.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 538.6 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

नेस्ले इंडिया को जून तिमाही में 10.7 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 538.6 करोड़ रुपए का शुद्ध लाभ

नयी दिल्ली, 28 जुलाई दुग्ध आधारित और अन्य प्रकार के प्रसंस्कृत खाद्य उत्पाद बनाने वाली क्षेत्र की प्रमुख कंपनी नेस्ले इंडिया ने बुधवार को कहा कि 30 जून को समाप्त हुई दूसरी तिमाही में उसका शुद्ध लाभ 10.68 प्रतिशत बढ़कर 538.58 करोड़ रुपये हो गया। इसकी मुख्य वजह कंपनी के प्रमुख उत्पादों की बिक्री में हुई वृद्धि है।

नेस्ले इंडिया का वित्त वर्ष जनवरी-दिसंबर होता है।

कंपनी ने शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि पिछले साल जून तिमाही में उसे 486.60 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। अप्रैल-जून 2021 के दौरान उसकी शुद्ध बिक्री 13.83 प्रतिशत बढ़कर 3,462.35 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की अवधि में 3,041.45 करोड़ रुपये थी।

वहीं नेस्ले इंडिया की घरेलू बिक्री एक साल पहले के 2,907.74 करोड़ रुपये के मुकाबले 13.66 प्रतिशत बढ़कर 3,304.97 करोड़ रुपये रही।

कंपनी की निर्यात बिक्री 17.70 प्रतिशत बढ़कर 157.38 करोड़ रुपये हो गई, जो एक साल पहले की तिमाही में 133.71 करोड़ रुपये थी।

नेस्ले इंडिया ने एक बयान में कहा, "तिमाही में कुल बिक्री और घरेलू बिक्री में क्रमशः 13.8 प्रतिशत और 13.7 प्रतिशत की वृद्धि हुई। ऐसा कोविड-19 की वजह से उत्पादन में आए व्यवधानों के बीच हुआ।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nestle India reports 10.7 per cent growth in net profit to Rs 538.6 crore in June quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे