नेपाल ने विश्वबैंक से 15 करोड़ डॉलर का रियायती ऋण लिया

By भाषा | Updated: June 27, 2021 21:24 IST2021-06-27T21:24:28+5:302021-06-27T21:24:28+5:30

Nepal took a concessional loan of $ 150 million from the World Bank | नेपाल ने विश्वबैंक से 15 करोड़ डॉलर का रियायती ऋण लिया

नेपाल ने विश्वबैंक से 15 करोड़ डॉलर का रियायती ऋण लिया

काठमांडू 27 जून नेपाल ने कोविड-19 महामारी से उबरने और देश के विकास के लिए रविवार को विश्वबैंक से 15 करोड़ डॉलर के रियायती ऋण समझौते किया।

नेपाल के वित्त सचिव शिशिर कुमार धुंगाना और मालदीव्स, नेपाल तथा श्रीलंका के लिए विश्वबैंक के निदेशक फारिस हदद जेवोस ने समझौते पर हस्ताक्षर किये।

रियायती ऋण उधार लेने वाले के शर्तों पर दी जाती है।

धुंगाना ने कहा कि इस ऋण से उनके देश को विशेषकर महामारी के प्रभावों को देखते हुए पहले से और पर्यावरण के अनुकूल विकास करने में मदद मदद मिलेगी। उन्होंने कहा, ‘‘प्रस्तावित बजटीय सहायता का उपयोग सरकार की आवश्यकताओं और प्राथमिकताओं के अनुसार बुनियादी ढांचा परियोजनाओं और आर्थिक सुधार में किया जाएगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Nepal took a concessional loan of $ 150 million from the World Bank

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे