नियो म्यूचुअल फंड लाइसेंस के लिये आवेदन पर कर रही विचार

By भाषा | Updated: March 25, 2021 19:42 IST2021-03-25T19:42:25+5:302021-03-25T19:42:25+5:30

Neo Mutual Fund is considering applying for license | नियो म्यूचुअल फंड लाइसेंस के लिये आवेदन पर कर रही विचार

नियो म्यूचुअल फंड लाइसेंस के लिये आवेदन पर कर रही विचार

मुंबई, 25 मार्च वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनी नियो संपत्ति प्रबंधन कारोबार में जाने को लेकर गंभीर है और म्यूचुअल फंड लाइसेंस के लिये बाजार नियामक सेबी के पास आवेदन करने पर विचार कर रही है।

प्रीपेड उत्पादों के साथ काम शुरू करने वाली बेंगलुरु की कंपनी ने 2021-22 के अंत तक उपयोगकर्ताओं का आधार बढ़ाकर 50 लाख करने का लक्ष्य रखा है जो फिलहाल 20 लाख है। कंपनी इसके लिये वित्तीय सेवा खंड में दूसरी कंपनियों के साथ गठजोड़ कर रही है।

कंपनी के सह-संस्थापक और मुख्य प्रौद्योगिकी अधिकारी वीरेन्द्र बिष्ट ने पीटीआई-भाषा से कहा, ‘‘हम संपत्ति प्रबंधन कारोबार (एएमसी) में प्रवेश को लेकर गंभीर है और लाइसेंस के लिये आवेदन करने पर विचार कर रहे हैं।’’

भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (सेबी) ने दिसंबर में वित्तीय प्रौद्योगिकी कंपनियों को म्यूचुअल फंड के लिये लाइसेंस को लेकर आवेदन करने की अनुमति दे दी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Neo Mutual Fund is considering applying for license

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे