एम्बैसी समूह की भंडार गृह कारोबार 1,800 करोड़ रुपये में बेचने के लिए ब्लेकस्टोन के साथ बातचीत

By भाषा | Updated: April 9, 2021 21:30 IST2021-04-09T21:30:21+5:302021-04-09T21:30:21+5:30

Negotiations with Blackstone to sell Embassy Group's store business for Rs 1,800 crore | एम्बैसी समूह की भंडार गृह कारोबार 1,800 करोड़ रुपये में बेचने के लिए ब्लेकस्टोन के साथ बातचीत

एम्बैसी समूह की भंडार गृह कारोबार 1,800 करोड़ रुपये में बेचने के लिए ब्लेकस्टोन के साथ बातचीत

नयी दिल्ली, नौ अप्रैल रियल एस्टेट कंपनी एम्बैसी ग्रुप अपने भंडार गृह और औद्योगिक पार्क कारोबार को वैश्विक निवेश कंपनी ब्लैकस्टोन को बेचने के लिए बातचीत कर रही है। यह बातचीत अग्रिम चरण में है। सूत्रों ने यह जानकारी देते हुए कहा कि इस सौदे का उपक्रम मूल्य 1,800 करोड़ रुपये बैठेगा।

बेंगलुरु के एम्बैसी ग्रुप ने 2015 में औद्योगिक पार्कों के विकास के लिए निजी इक्विटी कंपनी वारबर्ग पिन्कस के साथ संयुक्त उद्यम बनाया था।

संयुक्त उद्यम कंपनी एम्बैसी इंडस्ट्रियल पार्क्स में वारबर्ग पिन्कस की हिस्सेदारी 70 प्रतिशत है। शेष 30 प्रतिशत हिस्सेदारी एम्बैसी ग्रुप के पास है।

सूत्रों ने बताया कि यह सौदा इस महीने पूरा होने की उम्मीद है।

इस बारे में एम्बैसी ग्रुप के प्रवक्ता ने कुछ कहने से इनकार किया। संपत्ति सलाहकार एनारॉक ने भी कोई टिप्पणी नहीं की।

यह संयुक्त उद्यम पुणे के चाकन, तमिलनाडु के श्रीपेरम्बदूर और होसुर, दिल्ली-एनसीआर के फार्रुखनगर और बिलासपुर तथा हैदराबाद के कोतूर में भंडार गृह परियोजनाओं का विकास कर रहा है। इस संयुक्त उद्यम कंपनी का कुल पोर्टफोलियो 1.6 करोड़ वर्ग फुट है जिसमें से 40 लाख वर्ग फुट परिचालन में है।

पिछले साल एम्बैसी ग्रुप की इस कारोबार के मौद्रिकरण के लिए एवरस्टोन समर्थित इंडोस्पेस और ईएसआर से बातचीत हुई थी, लेकिन यह सौदा सिरे नहीं चढ़ पाया था।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Negotiations with Blackstone to sell Embassy Group's store business for Rs 1,800 crore

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे