प्रतिस्पर्धी बनने के लिये आयात शुल्क कम करने की जरूरत: अहलुवालिया
By भाषा | Updated: March 10, 2021 19:09 IST2021-03-10T19:09:56+5:302021-03-10T19:09:56+5:30

प्रतिस्पर्धी बनने के लिये आयात शुल्क कम करने की जरूरत: अहलुवालिया
नयी दिल्ली, 10 मार्च भारत को प्रतिस्पर्धी बनने के लिये आयात पर शुल्कों को कम से कम 50 प्रतिशत नीचे लाना होगा। योजना आयोग के पूर्व उपाध्याक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने यह कहा है।
अहलूवालिया ने कहा कि भारतीय अर्थव्यवस्था ‘‘अधिक तेज वृद्धि‘‘ से आगे नहीं बढ़ पाई है। भारतीय अर्थव्यवस्था के समक्ष आज जो चुनौती है वह प्रतिस्पर्धात्मकता और वृद्धि के अविवादित उद्देश्य को एक ठोस और क्रियाशील नीतिगत कार्यक्रम में बदलना है ताकि समयबद्ध तरीके से परिणाम हासिल किये जा सकें।
अहलुवालिया मंगलवार को कट्स इंटरनेशनल के एक वेबिनार में बोल रहे थे। यह वेबिनार ‘‘समावेषी आर्थिक वृद्धि के लिये भारत की प्रतिस्पर्धातमकता को बेहतर बनाना’’ पर आयोजित किया गया था।
नीति आयोग में अर्थव्यवस्था और वित्त के विशेषज्ञ अजित पाई ने इस मौके पर प्रतिस्पर्धातमकता के लक्ष्य को हासिल करने के लिये नीतिगत हस्तक्षेप के स्तर पर क्रमबद्ध रणनीति तैयार किये जाने की आवश्यकता हे।
उन्होंने कहा कि एक रणनीति और नीतिगत साधन के परिणाम के तौर पर बड़े पैमाने पर विनिर्माण सुविधाओं को विकसित करना इसे हासिल करने के जिये जरूरी है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।