खाद्य प्रसंस्करण उद्योग पर जीएसटी दरों को कम करने की जरूरत : एसोचैम

By भाषा | Updated: November 18, 2021 18:58 IST2021-11-18T18:58:53+5:302021-11-18T18:58:53+5:30

Need to reduce GST rates on food processing industry: Assocham | खाद्य प्रसंस्करण उद्योग पर जीएसटी दरों को कम करने की जरूरत : एसोचैम

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग पर जीएसटी दरों को कम करने की जरूरत : एसोचैम

नयी दिल्ली, 18 नवंबर सरकार को खाद्य प्रसंस्करण उद्योग पर लागू माल एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों को कम करना चाहिए और इस खंड में पैकेटबंद ब्रांडेड और गैर-ब्रांडेड खाद्य उत्पादों के बीच लागू दरों को युक्तिसंगत बनाना चाहिए। उद्योग मंडल एसोचैम ने यह मांग की है।

मौजूदा समय में ब्रांडेड और पैकेटबंद खाद्य उत्पाद जैसे आलू के चिप्स, अनाज, स्नैक फूड, नमकीन 12 प्रतिशत के स्लैब के अंतर्गत आते हैं, जबकि गैर-ब्रांडेड नमकीन, चिप्स और भुजिया पर पांच प्रतिशत कर लगता है। एसोचेम ने कहा कि खाद्य प्रसंस्करण उद्योग, जिसका वर्तमान कुल उत्पादन लगभग 158.69 अरब डॉलर का है, भारत के सबसे महत्वपूर्ण क्षेत्रों में से एक है और कोविड -19 महामारी के बाद यह संघर्ष कर रहा है।

खाद्य प्रसंस्करण उद्योग मंत्री पशुपति कुमार पारस को लिखे पत्र में एसोचैम ने कहा, ‘‘इस उद्योग का कृषि और खाद्य खपत से संबंध है और इसके प्रदर्शन का सामाजिक-आर्थिक प्रभाव पड़ता है, इस उद्योग को "मूल्य मुद्रास्फीति" से भी जूझना पड़ रहा है।’’

एसोचैम के महासचिव की ओर से लिखे गए पत्र में कहा गया है कि ऑस्ट्रेलिया, मलेशिया, कनाडा और थाइलैंड सहित कई देशों में खाद्य उत्पादों पर शून्य शुल्क है, जबकि जर्मनी, इटली, फ्रांस और स्विटजरलैंड में पैकेटबंद खाद्य उद्योग के लिए कर दरें सिर्फ 2.5 से 7 प्रतिशत के बीच हैं।

एसोचैम के अनुसार, डिब्बाबंद खाद्य पदार्थों पर कर को कम करने औ इसे युक्तिसंगत बनाने से कर संग्रह बढ़ेगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Need to reduce GST rates on food processing industry: Assocham

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे