500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने के लिए जल संसाधनों के दोहन की जरूरत : आर के सिंह

By भाषा | Published: November 8, 2021 01:09 PM2021-11-08T13:09:05+5:302021-11-08T13:09:05+5:30

Need to harness water resources to achieve 500 GW renewable energy capacity : RK Singh | 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने के लिए जल संसाधनों के दोहन की जरूरत : आर के सिंह

500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने के लिए जल संसाधनों के दोहन की जरूरत : आर के सिंह

नयी दिल्ली, आठ नवंबर केंद्रीय मंत्री आर के सिंह ने कहा कि 2030 तक 500 गीगावाट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता हासिल करने के लिए भारत को अपने जल संसाधनों का दोहन करना होगा। उन्होंने रविवार को सार्वजनिक क्षेत्र की बिजली कंपनी एनएचपीसी के 47वें स्थापना दिवस पर आयोजित एक कार्यक्रम में यह बात कही।

केंद्रीय बिजली और नवीन एवं नवीकरणीय ऊर्जा मंत्री कहा, ‘‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 2030 तक 500 गीगावॉट नवीकरणीय ऊर्जा क्षमता स्थापित करने का लक्ष्य रखा है। हम ऐसा करेंगे, बल्कि हम लक्ष्य से आगे निकल जाएंगे।’’

उन्होंने कहा, ‘‘एनटीपीसी को अब एक राष्ट्रीय कंपनी से विशालकाय अंतरराष्ट्रीय कंपनी बनने की जरूरत है और इसे ऊर्जा के क्षेत्र में सबसे बड़ी बहुराष्ट्रीय बनने का सपना देखना चाहिए।’’

उन्होंने जोर देकर कहा कि देश में ऊर्जा की मांग में तेज गति से बढ़ोतरी के साथ तालमेल स्थापित करने के लिए एनटीपीसी को लगातार प्रगति करते रहने और अपनी क्षमता बढ़ाने की जरूरत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Need to harness water resources to achieve 500 GW renewable energy capacity : RK Singh

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे