पर्यावरण, स्वच्छ ऊर्जा पर ध्यान देने की जरूरत: भारी उद्योग मंत्री

By भाषा | Updated: September 17, 2021 21:04 IST2021-09-17T21:04:48+5:302021-09-17T21:04:48+5:30

Need to focus on environment, clean energy: Heavy Industries Minister | पर्यावरण, स्वच्छ ऊर्जा पर ध्यान देने की जरूरत: भारी उद्योग मंत्री

पर्यावरण, स्वच्छ ऊर्जा पर ध्यान देने की जरूरत: भारी उद्योग मंत्री

नयी दिल्ली, 17 सितंबर भारी उद्योग मंत्री महेंद्र नाथ पांडे ने शुक्रवार को कहा कि पर्यावरण पर ध्यान देने और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में देश को मजबूत करने की सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है।

उन्होंने सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी भेल के एक पुरस्कार समारोह में अपने संबोधन के दौरान ऊर्जा के गैर-पारंपरिक स्रोतों को विकसित करने में कंपनी के योगदान की सराहना की।

कंपनी द्वारा जारी एक बयान के अनुसार मंत्री ने कहा, "राष्ट्रीय सुरक्षा के अलावा, यह हमारी जिम्मेदारी है कि हम पर्यावरण पर ध्यान दें और स्वच्छ ऊर्जा के क्षेत्र में खुद को मजबूत करें।"

भारत हेवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (भेल) ने अपना वार्षिक उत्कर्ष उत्सव मनाया, जहां प्रतिभाशाली कर्मचारियों को 'एक्सेल अवार्ड' प्रदान किए गए।

पांडे समारोह में मुख्य अतिथि थे और उन्होंने पुरस्कार प्रदान किए। इस अवसर पर भेल के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक नलिन सिंघल, निदेशक मंडल के सदस्य और कंपनी के अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे।

पांडे ने भेल की विभिन्न इकाइयों के 65 कर्मचारियों (तीन महिलाओं सहित) की 12 टीमों को एक्सेल अवार्ड प्रदान किए।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Need to focus on environment, clean energy: Heavy Industries Minister

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे