डिजिटल बिल भुगतान को अपनाने के लिए एनडीडीबी ने दूध उत्पादकों, सहकारी संस्थाओं को पुरस्कृत किया

By भाषा | Updated: November 26, 2020 20:35 IST2020-11-26T20:35:19+5:302020-11-26T20:35:19+5:30

NDDB rewarded milk producers, cooperatives for adopting digital bill payment | डिजिटल बिल भुगतान को अपनाने के लिए एनडीडीबी ने दूध उत्पादकों, सहकारी संस्थाओं को पुरस्कृत किया

डिजिटल बिल भुगतान को अपनाने के लिए एनडीडीबी ने दूध उत्पादकों, सहकारी संस्थाओं को पुरस्कृत किया

नयी दिल्ली, 26 नवंबर सरकार के राष्ट्रीय डेयरी विकास बोर्ड (एनडीडीबी) ने बृहस्पतिवार को 22 राज्यों के 86 दुग्ध उत्पादकों, 19 दुग्ध सहकारी समितियों और आठ दूध उत्पादक कंपनियों को डिजिटल बिल भुगतान को प्रोत्साहित करने के लिए प्रशस्ति-पत्र और पुरस्कार दिए।

भारत के श्वेत क्रांति के जनक वर्गीज कुरियन की जयंती 26 नवंबर को मनाए जाने वाले राष्ट्रीय दुग्ध दिवस के अवसर पर ये पुरस्कार दिये गये।

एनडीडीबी के अध्यक्ष दिलीप रथ ने कहा कि ये पुरस्कार मानक स्थापित करेंगे तथा भारत सरकार के डिजिटल इंडिया ड्राइव के साथ-साथ एनडीडीबी के प्रयासों से डेयरी से किसान निश्चित तौर पर बैंकों से भुगतान प्राप्त करने और अन्य डिजिटल मंचों का उपयोग करने की ओर उत्साहित होंगे।

एनडीडीबी के अध्यक्ष ने इस मौके पर डेयरी से जुड़ी सहकारी संस्थाओं में से 62 दूध उत्पादकों और दूध उत्पादक कंपनियों में से 24 दूध उत्पादकों को डिजिटल माध्यम से दूध का भुगतान स्वीकार करने के लिए सम्मानित किया।

साथ ही, डिजिटल माध्यम से दूध के बिलों के भुगतान को बढ़ावा देने के लिए देश के 22 राज्यों से संबंधित 19 डेयरी सहकारी दूध संघ/महासंघ व आठ दूध उत्पादक कंपनियों को भी सम्मानित किया गया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NDDB rewarded milk producers, cooperatives for adopting digital bill payment

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे