एनसीपी प्रमुख पवार ने गौतम अडाणी की प्रशंसा की, कहा-आप विमान में कहीं भी जाएं तो आपको अडाणी के हवाई अड्डे का उपयोग करना होगा

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: May 8, 2022 03:28 PM2022-05-08T15:28:00+5:302022-05-08T15:29:06+5:30

एक समय अमीर लोगों की सूची में बिड़ला और टाटा शामिल थे। अब उनकी जगह बदल गई है। एक हफ्ते से, मैं एक जैन व्यक्ति के बारे में पढ़ रहा हूं जो देश का सबसे अमीर आदमी बन गया है और वह गौतम अडाणी है।

NCP chief Sharad Pawar praised Gautam Adani said wherever you go plane you have use Adani airport | एनसीपी प्रमुख पवार ने गौतम अडाणी की प्रशंसा की, कहा-आप विमान में कहीं भी जाएं तो आपको अडाणी के हवाई अड्डे का उपयोग करना होगा

हम उन लोगों को नहीं भूल सकते जो देश के विकास में योगदान दे रहे हैं।

Highlightsमेरे अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने शून्य से शुरुआत की थी। लगभग 70 प्रतिशत हवाई अड्डे अडाणी के हैं।विकास का आधार बुनियादी ढांचा होता है और अडाणी का इस क्षेत्र में बड़ा योगदान है।

पुणेः राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (राकांपा) प्रमुख शरद पवार ने अरबपति उद्योगपति गौतम अडाणी की प्रशंसा की और कहा कि अडाणी ने शून्य से शुरुआत की, लेकिन अब देश के बुनियादी ढांचे के विकास में एक प्रमुख योगदानकर्ता हैं।

 

पवार ने जैन अंतरराष्ट्रीय व्यापार संगठन (जेआईटीओ) के वैश्विक सम्मेलन में यह बात कही। उन्होंने कहा, ''एक समय अमीर लोगों की सूची में बिड़ला और टाटा शामिल थे। अब उनकी जगह बदल गई है। एक हफ्ते से, मैं एक जैन व्यक्ति के बारे में पढ़ रहा हूं जो देश का सबसे अमीर आदमी बन गया है और वह गौतम अडाणी है।''

उन्होंने कहा, ''वह मेरे अच्छे दोस्त हैं। उन्होंने शून्य से शुरुआत की थी। अब आप विमान में कहीं भी जाएं तो आपको अडाणी के हवाई अड्डे का उपयोग करना होगा। लगभग 70 प्रतिशत हवाई अड्डे अडाणी के हैं।'' पूर्व केंद्रीय मंत्री पवार ने कहा कि विकास का आधार बुनियादी ढांचा होता है और अडाणी का इस क्षेत्र में बड़ा योगदान है। पवार ने कहा, 'यह योगदान केवल अडाणी समूह के लिए नहीं बल्कि देश के लिए है। हम उन लोगों को नहीं भूल सकते जो देश के विकास में योगदान दे रहे हैं।'' 

Web Title: NCP chief Sharad Pawar praised Gautam Adani said wherever you go plane you have use Adani airport

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे