एनसीएल समूह को आंध्र सरकार से 1,863 करोड़ रुपये का ठेका मिला
By भाषा | Updated: August 2, 2021 13:18 IST2021-08-02T13:18:16+5:302021-08-02T13:18:16+5:30

एनसीएल समूह को आंध्र सरकार से 1,863 करोड़ रुपये का ठेका मिला
हैदराबाद, दो अगस्त एनसीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड और एनसीएल बिल्डटेक लिमिटेड के एक गठजोड़ को आंध्र प्रदेश राज्य आवसीय निगम लिमिटेड से पहले से पेंट किए हुए खिड़की और दरवाजों के स्टील फ्रेम की आपूर्ति के लिए कुल 1,863.19 करोड़ रुपये के ठेके मिले हैं।
एनसीएल द्वारा जारी एक विज्ञप्ति के मुताबिक बोलियों का चयन एक कड़ी प्रक्रिया के जरिए किया गया, जिसके बाद छांटे गए बोलीदाताओं के बीच एक बार फिर नीलामी की गई।
एनसीएल इंडस्ट्रीज लिमिटेड के एमडी के रवि ने कहा, ‘‘हमें खुशी है कि एनसीएल समूह आंध्र प्रदेश सरकार के प्रतिष्ठित कार्यक्रम में एक छोटी भूमिका निभाएगा। इस परियोजना के लिए हमारा लक्ष्य वाजिब कीमत पर गुणवत्तापूर्ण उत्पाद मुहैया कराना है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।