एनसीएईआर ने विश्वबैंक की अर्थशास्त्री पूनम गुप्ता को महानिदेशक नियुक्त किया

By भाषा | Updated: April 5, 2021 22:50 IST2021-04-05T22:50:05+5:302021-04-05T22:50:05+5:30

NCAER appointed World Bank economist Poonam Gupta as Director General | एनसीएईआर ने विश्वबैंक की अर्थशास्त्री पूनम गुप्ता को महानिदेशक नियुक्त किया

एनसीएईआर ने विश्वबैंक की अर्थशास्त्री पूनम गुप्ता को महानिदेशक नियुक्त किया

नयी दिल्ली, पांच अप्रैल आर्थिक शोध संस्थान नेशनल काउंसिल ऑफ एप्लॉयड इकोनॉमिक रिसर्च (एनसीएईआर) ने विश्वबैंक की प्रमुख अर्थशास्त्री पूनम गुप्ता को अगला महानिदेशक नियुक्त किया है।

एनसीएईआर ने सोमवार को एक बयान में यह जानकारी दी।

गुप्ता 2013 में विश्वबैंक से जुड़ने से पहले नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ पब्लिक फाइनेंस एंड पॉलिसी (एनआईपीएफपी) में रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया चेयर प्रोफेसर तथा आर्थिक शोध संस्थान इक्रियर में वृहद अर्थशास्त्र की प्रोफेसर थी।

उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स और यूनिवर्सिटी ऑफ मैरीलैंड में पढ़ाया। उन्होंने अंतरराष्ट्रीय मुद्राकोष में अर्थशास्त्री के रूप में अपने कैरिअर की शुरूआत की थी।

गुप्ता एनसीएईआर की पहली महिला महानिदेशक होंगी और शेखर शाह का स्थान लेंगी जो 2011 से एनसीएईआर की अगुवाई कर रहे हैं और मई की शुरूआत में अपना दूसरा पांच साल का कार्यकाल पूरा करेंगे।

वह अपना पदभार एक जुलाई, 2021 को संभालेंगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NCAER appointed World Bank economist Poonam Gupta as Director General

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे