एनबीसीसी को चौथी तिमाही में 83 करोड़ रुपये का मुनाफा

By भाषा | Updated: June 30, 2021 14:32 IST2021-06-30T14:32:18+5:302021-06-30T14:32:18+5:30

NBCC profit of Rs 83 crore in fourth quarter | एनबीसीसी को चौथी तिमाही में 83 करोड़ रुपये का मुनाफा

एनबीसीसी को चौथी तिमाही में 83 करोड़ रुपये का मुनाफा

नयी दिल्ली, 30 जून सार्वजनिक क्षेत्र की निर्माण कंपनी एनबीसीसी ने बुधवार को बताया कि 31 मार्च 2021 को समाप्त तिमाही के दौरान उसका समेकित शुद्ध लाभ 83.30 करोड़ रुपये रहा।

एक साल पहले की समान अवधि में उसका शुद्ध लाभ 83.77 करोड़ रुपये था।

एनबीसीसी ने शेयर बाजार को बताया कि समीक्षाधीन तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 2,706.80 करोड़ रुपये हो गई, जो पिछले साल की इसी अवधि में 2,651.43 करोड़ रुपये थी।

एनबीसीसी ने बीते वित्त वर्ष में 236.24 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हासिल किया, जबकि 2019-20 में यह आंकड़ा 99.86 करोड़ रुपये था। इस दौरान उसकी कुल आय 8,292.99 करोड़ रुपये से घटकर 7,012.35 करोड़ रुपये रह गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NBCC profit of Rs 83 crore in fourth quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे