Nationwide strike: जल्दी से काम खत्म कर लें, 24-25 मार्च को हड़ताल करेंगे बैककर्मी?, आईबीए के साथ बातचीत असफल, ये हैं मांग

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: March 14, 2025 14:35 IST2025-03-14T14:29:10+5:302025-03-14T14:35:59+5:30

यूएफबीयू ने कहा कि कर्मचारी संगठन की प्रमुख मांगों पर भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के साथ बातचीत में कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकल पाया।

Nationwide strike Bank unions strike March 24-25 Talks with IBA unsuccessful, these demands mumbai delhi kolkata chennai | Nationwide strike: जल्दी से काम खत्म कर लें, 24-25 मार्च को हड़ताल करेंगे बैककर्मी?, आईबीए के साथ बातचीत असफल, ये हैं मांग

सांकेतिक फोटो

Highlightsसभी संवर्गों में भर्ती और पांच दिवसीय कार्य सप्ताह समेत कई मुद्दे उठाए। यूएफबीयू ने पहले इन मांगों को लेकर हड़ताल की घोषणा की थी।चंद्रशेखर ने कहा कि बैठक के बावजूद प्रमुख मुद्दे अनसुलझे हैं।

कोलकाताः यूनाइटेड फोरम ऑफ बैंक यूनियंस (यूएफबीयू) ने बृहस्पतिवार को कहा कि 24 और 25 मार्च को उसकी दो दिवसीय राष्ट्रव्यापी हड़ताल पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार होगी। यूएफबीयू ने कहा कि कर्मचारी संगठन की प्रमुख मांगों पर भारतीय बैंक संघ (आईबीए) के साथ बातचीत में कोई सकारात्मक नतीजा नहीं निकल पाया।

आईबीए के साथ बैठक में यूएफबीयू के सदस्यों ने सभी संवर्गों में भर्ती और पांच दिवसीय कार्य सप्ताह समेत कई मुद्दे उठाए। नेशनल कॉन्फेडरेशन ऑफ बैंक एम्प्लाइज (एनसीबीई) के महासचिव एल चंद्रशेखर ने कहा कि बैठक के बावजूद प्रमुख मुद्दे अनसुलझे हैं। नौ बैंक कर्मचारी संघों के एकीकृत निकाय यूएफबीयू ने पहले इन मांगों को लेकर हड़ताल की घोषणा की थी।

Web Title: Nationwide strike Bank unions strike March 24-25 Talks with IBA unsuccessful, these demands mumbai delhi kolkata chennai

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे