नाटको ने कोविड-19 के इलाज के लिए मोलनुपिरावीर कैप्सूल के तीसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण शुरू किया

By भाषा | Updated: May 21, 2021 21:21 IST2021-05-21T21:21:21+5:302021-05-21T21:21:21+5:30

NATCO Starts Phase III Clinical Trial of Molanupiravir Capsule for Treatment of Kovid-19 | नाटको ने कोविड-19 के इलाज के लिए मोलनुपिरावीर कैप्सूल के तीसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण शुरू किया

नाटको ने कोविड-19 के इलाज के लिए मोलनुपिरावीर कैप्सूल के तीसरे चरण का क्लीनिकल परीक्षण शुरू किया

नयी दिल्ली, 21 मई नाटको फार्मा ने शुक्रवार को कहा कि उसने कोविड-19 से मामूली रूप से प्रभावित रोगियों के इलाज में मोलनुपिरावीर कैप्सूल की प्रभावशीलता का मूल्यांकन करने के लिए इस कैप्सुल के तीसरे चरण के चिकित्सकीय परीक्षण शुरू किए हैं।

हैदराबाद स्थित इस कंपनी ने कहा कि तीसरे चरण के परीक्षण के तहत पहली खुराक वहां यशोदा अस्पताल में एक मरीज को दी गई।

नाटको फार्मा ने एक नियामकीय सूचना में कहा, ‘‘कोविड-19 से हल्के संक्रमित रोगियों में मोलनुपिरावीर कैप्सूल की प्रभावकारिता और सुरक्षा का मूल्यांकन करने के लिए तीसरे चरण का चिकित्सकीय परीक्षण शुरू किया गया है।’’

देश भर के 32 अस्पतालों में नैदानिक ​​परीक्षण करने की योजना है।

दवा कंपनी ने कहा कि पूर्व-नैदानिक ​​​​आंकड़ों से पता चला है कि मोलनुपिरावीर में व्यापक एंटी-इन्फ्लूएंजा गतिविधि है, जिसमें सार्स-सीओवी-2 प्रतिकृति के अत्यधिक शक्तिशाली निषेध शामिल हैं।

मोलनुपिरावीर के साथ इलाज किए गए मरीजों में पांव दिन के भीतर लाभ दिखा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: NATCO Starts Phase III Clinical Trial of Molanupiravir Capsule for Treatment of Kovid-19

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे