छोटे उद्योगों को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है नाल्को: सरकार
By भाषा | Updated: September 6, 2021 20:17 IST2021-09-06T20:17:13+5:302021-09-06T20:17:13+5:30

छोटे उद्योगों को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है नाल्को: सरकार
नयी दिल्ली, छह सितंबर केंद्र सरकार ने सोमवार को कहा कि सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनी नाल्को आधुनिक और नवाचारी मंच ‘नमस्या’ के जरिए सूक्ष्म और छोटे उद्योगों (एमएसई) को मजबूत बनाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है।
नाल्को ने खासतौर से एमएसई विक्रेताओं के फायदे के लिये नमस्या नाम से एक ऐप विकसित की है।
नाल्को सूक्ष्म और लघु उद्यम योगायोग एप्लीकेशन (नमस्या) एमएसई को वृद्धि के लिए एक मंच मुहैया कराता है।
खान मंत्रालय ने एक बयान में कहा कि दो भाषाओं में उपलब्ध यह ऐप एमएसई को विक्रेता पंजीकरण प्रक्रिया, तकनीकी निर्देश के साथ आपूर्ति की जाने वाली वस्तुओं, विक्रेता विकास और नाल्को के प्रशिक्षण कार्यक्रमों के बारे में जरूरी जानकारी देती है।
विज्ञप्ति में आगे कहा गया कि केंद्रीय खान, कोयला और संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने एमएसई समुदाय का समर्थन करने के लिए नाल्को के प्रयासों की सराहना की।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।