नजारा टैक्नालॉजीज को आईपीओ खुलने के पहले दिन ही चार गुणा अभिदान

By भाषा | Updated: March 17, 2021 20:16 IST2021-03-17T20:16:09+5:302021-03-17T20:16:09+5:30

Najara Technologies is subscribed four times on the very first day of the IPO opening | नजारा टैक्नालॉजीज को आईपीओ खुलने के पहले दिन ही चार गुणा अभिदान

नजारा टैक्नालॉजीज को आईपीओ खुलने के पहले दिन ही चार गुणा अभिदान

नयी दिल्ली, 17 मार्च गेमिंग कंपनी नजारा टैक्नॉलाजीज लिमिटेड को प्रारम्भिक सार्वजनिक निर्गम (आईपीओ) के पहले दिन सोमवार को चार गुणा तक बोलियां प्राप्त हो गई।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) पर प्राप्त आंकड़ों के मुताबिक निर्गम को 29,20,997 शेयरों के मुकाबले पहले ही दिन 1,17,15,171 शेयरों के लिये बोलियां प्राप्त हुईं।

आईपीओ में पात्र संस्थागत खरीदारों (क्यूआईबी) के लिये रखे गये हिस्से में 36 प्रतिशत बोलियां प्राप्त हुईं जबकि गैर संस्थागत निवेशकों के मामले में 2.85 गुणा बोलियां आयीं। वहीं खुदरा वयक्तिगत निवेशकों के वर्ग में निर्धारित संख्या के 16.75 गुणा शेयर के लिए आवेदन आए हैं।

यह आईपीओ 52,94,392 शेयर का है और आवेदन मूल्य का दायरा 1,100-1,101 रुपये प्रति शेयर रखा गया है।

इससे पहले नजारा टैक्नालॉजीज ने मंगलवार को एंकर निवेशकों से 261 करोड़ रुपये से कुछ अधिक जुटाये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Najara Technologies is subscribed four times on the very first day of the IPO opening

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे