Chandrababu Naidu का पोता 9 साल की उम्र में ऐसा बना करोड़पति, यहां पढ़ें
By आकाश चौरसिया | Updated: June 12, 2024 15:27 IST2024-06-12T15:00:11+5:302024-06-12T15:27:28+5:30
Chandrababu Naidu: तेलुगू देशम पार्टी चीफ एन. चंद्रबाबू नायडू ने आज चौथी बार राज्य के मुखिया के तौर पर शपथ ली। इसी के साथ उनकी संपत्ति में भी लगातार वृद्धि हुई। हेरिटेज फूड्स में लगे पैसे से उनके पोते के शेयर एकाएक बढ़ गए और वो करोड़पति बन गया।

फोटो क्रेडिट- (एक्स)
Chandrababu Naidu: तेलुगू देशम पार्टी चीफ एन. चंद्रबाबू नायडू ने आज चौथी बार सूबे के मुखिया के रूप में सीएम पद की शपथ ली। इस शपथ ग्रहण समारोह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, केंद्रीय मंत्री अमित शाह, नितिन गडकरी और जेपी नड्डा, समेत महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री के कसम खाने के बाद जनसेना प्रमुख और एक्टर पवन कल्याण, चंद्रबाबू नायडू के बेटे नारा लोकेश और कई अन्य ने मंत्री पद की शपथ ली है।
चंद्रबाबू नायडू की किस्मत ही कहें कि लोकसभा और विधानसभा में मिले बहुमत के बाद उनके हेरिटेज फूड्स के शेयर मार्केट में बढ़े और लंबी छलांग लगाई। इस डेरी फर्म को उनके परिवार द्वारा चलाया जा रहा, जो अपने स्तर पर काफी बढ़ गया। यह टीडीपी के राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन 3.0 सरकार के प्रमुख सहयोगियों में से एक बनने के बाद आया है।
चंद्रबाबू नायडू के पोते की हिस्सेदारी
हेरिटेज फूड्स के शेयरों में पिछले 12 सत्रों में लगातार बढ़ोतरी होने के बाद उनके परिवार के शेयर भी बढ़ गए और इस कंपनी में नायडू परिवार की हिस्सेदारी करीब 35.7 फीसदी की है। उनकी पत्नी भुवनेश्वरी के कंपनी में स्टॉक 24.37 फीसदी है, बेटे लोकेश के कंपनी में 10.82 फीसद शेयर है, बहू ब्राह्मणी के कंपनी में हिस्सेदारी 0.46 फीसद है और इनके अलावा सबसे चौंकाने वाली बात ये है कि उनके पोते देवांश के भी शेयर 0.06 फीसदी है। यह बात आंकड़ों के जरिए बाहर आई।
नायडू के पोते देवांश के शेयरों की कीमत
स्टॉक में उछाल के बाद, देवांश के 56,075 शेयर अब 4.1 करोड़ रुपए हैं, जबकि 3 जून को 2.4 करोड़ रुपए थे। कुल मिलाकर, परिवार ने 1,225 करोड़ रुपए कमाए क्योंकि हेरिटेज फूड्स के शेयर बीएसई पर 727.9 रुपए के 52 वें सप्ताह के नए उच्चतम स्तर पर पहुंच गए। 10 फीसदी अपर सर्किट में लॉक करना। 23 मई को स्टॉक 354.5 रुपए पर बंद हुआ।
हेरिटेज फूड्स की स्थापना
हेरिटेज फूड्स की स्थापना 1992 में हुई थी और यह भारत में एक अग्रणी ब्रांडेड डेयरी उत्पाद कंपनी है। इसके प्रोडेक्ट्स में दही, घी, पनीर, फ्लेवर्ड मिल्क और इम्युनिटी मिल्क समेत अन्य चीजें शामिल हैं। कंपनी का दावा है कि भारत भर के 11 राज्यों में 1.5 मिलियन से अधिक घरों में उत्पादों का उपभोग किया जाता है।