Mutual Funds: जुलाई में टूटे रिकॉर्ड, एसआईपी के जरिए 15245 करोड़ रुपये निवेश, 33 लाख से अधिक व्यवस्थित निवेश योजना पंजीकृत, देखें आंकड़े

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Published: August 9, 2023 09:28 PM2023-08-09T21:28:16+5:302023-08-09T21:29:38+5:30

Mutual Funds: म्यूचुअल फंड कंपनियों के संगठन एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, एसआईपी की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।

Mutual Funds Records broken in July Rs 15245 crore investment through SIP more than 33 lakh systematic investment schemes registered see figures | Mutual Funds: जुलाई में टूटे रिकॉर्ड, एसआईपी के जरिए 15245 करोड़ रुपये निवेश, 33 लाख से अधिक व्यवस्थित निवेश योजना पंजीकृत, देखें आंकड़े

सांकेतिक फोटो

Highlights जुलाई महीने में एसआईपी के माध्यम से रिकॉर्ड 15,245 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। म्यूचुअल फंड की विभिन्न योजनाओं में खुदरा निवेशकों की रुचि बढ़ने से निवेश बढ़ा है।जून में एसआईपी के जरिये निवेश 14,734 करोड़ रुपये और मई में 14,749 करोड़ रुपये रहा था।

Mutual Funds: निवेशक म्यूचअल फंड में निवेश को लेकर व्यवस्थित निवेश योजना (एसआईपी) को तरजीह दे रहे हैं। जुलाई महीने में एसआईपी के माध्यम से रिकॉर्ड 15,245 करोड़ रुपये का निवेश हुआ। म्यूचुअल फंड कंपनियों के संगठन एसोसिएशन ऑफ म्यूचुअल फंड्स इन इंडिया (एम्फी) के बुधवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, एसआईपी की संख्या रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई।

लेकिन इसके बावजूद इक्विटी म्यूचुअल फंड में जुलाई में निवेश मासिक आधार पर 12 प्रतिशत घटकर 7,626 करोड़ रुपये रहा। एम्फी के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) एन. एस. वेंकटेश ने कहा कि म्यूचुअल फंड की विभिन्न योजनाओं में खुदरा निवेशकों की रुचि बढ़ने से निवेश बढ़ा है।

इस महीने सबसे बेहतर प्रदर्शन एसआईपी का रहा। माह के दौरान 33 लाख से अधिक एसआईपी पंजीकृत हुए और रिकॉर्ड 15,245 करोड़ रुपये का निवेश हुआ।’’ इससे पहले जून में एसआईपी के जरिये निवेश 14,734 करोड़ रुपये और मई में 14,749 करोड़ रुपये रहा था।

अक्टूबर 2022 से एसआईपी के माध्यम से निवेश 13,000 करोड़ रुपये से अधिक रहा है। म्यूचुअल फंड उद्योग में निवेश मुख्य रूप से एसआईपी के जरिये होता है। इक्विटी से जुड़ी योजनाओं में लगातार 29वें महीने शुद्ध प्रवाह हुआ है। हालांकि, जुलाई में निवेश घटकर 7,626 करोड़ रुपये रह गया, जो इससे पिछले महीने में 8,637 करोड़ रुपये था।

यूनियन बैंक ने सरकार को रिकॉर्ड 1,712 करोड़ रुपये का लाभांश दिया

सार्वजनिक क्षेत्र के यूनियन बैंक ऑफ इंडिया ने बुधवार को वित्त वर्ष 2022-23 के लिए 1,712 करोड़ रुपये का लाभांश चेक सरकार को दिया। बैंक ने बयान में कहा कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की ओर से किसी वित्त वर्ष में दिया गया यह सर्वाधिक लाभांश है। यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की प्रबंध निदेशक ए मणिमेखलाई ने लाभांश चेक वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को सौंपा। इस दौरान संयुक्त सचिव (बैंकिंग) समीर शुक्ला भी उपस्थित रहे।

Web Title: Mutual Funds Records broken in July Rs 15245 crore investment through SIP more than 33 lakh systematic investment schemes registered see figures

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे