लाइव न्यूज़ :

मांग बढ़ने से सरसों तेल में सुधार, आयात शुल्क मूल्य बढ़ने से विदेशों में भाव नरम

By भाषा | Updated: June 1, 2021 17:46 IST

Open in App

नयी दिल्ली, एक जून आयात शुल्क मूल्य में सोमवार रात की गई बढ़ोतरी से विदेशी बाजारों में गिरावट का रुख रहा। जबकि स्थानीय मांग बढ़ने के कारण दिल्ली तेल तिलहन बाजार में मंगलवार को सरसों तेल तिलहन कीमतों में सुधार देखा गया।

बाजार सूत्रों ने कहा कि आयात शुल्क मूल्य बढ़ाये जाने का तेल कीमतों पर कोई विशेष असर नहीं दिखा लेकिन मलेशिया एक्सचेंज में एक प्रतिशत की गिरावट देखी गई। सीपीओ के आयात शुल्क मूल्य में आठ रुपये प्रति क्विन्टल बढ़ाये गये जबकि सोयाबीन डीगम के आयात शुल्क मूल्य में 340 रुपये क्विन्टल की बढ़ोतरी की गई। इस वृद्धि का आयात पर कोई विशेष असर नहीं हुआ लेकिन सरकार को राजस्व लाभ जरूर होगा।

उन्होंने कहा कि आयात शुल्क मूल्य बढ़ने से मलेशिया एक्सचेंज में एक प्रतिशत की गिरावट रही जिससे सीपीओ और पामोलीन तेल कीमतें पूर्वस्तर पर बनी रहीं।

दूसरी ओर आठ जून से सरसों में दूसरे तेलों के मिश्रण पर रोक लगाने के सरकार के फैसले से पश्चिम बंगाल, बिहार और असम में सरसों तेल की मांग बढ़ गई है। बाजार सूत्रों का कहना है कि इन राज्यों में अचार बनाने वालों की मांग आने लगी है। राजस्थान में भी सरसों तेल की मांग निरंतर बढ़ रही है। इस बढ़ती मांग के चलते सरसों तेल तिलहन कीमतों में सुधार दर्ज किया गया।

सूत्रों का कहना है कि सोयाबीन की ऐन बिजाई के समय आयात शुल्क मूल्य में वृद्धि एक अच्छा संकेत है जो देशी तेल तिलहन उत्पादक किसानों का हौसला बढ़ायेगा।

सूत्रों ने कहा कि सरकार को तिलहन उत्पादन पर अधिक ध्यान देना चाहिये। महाराष्ट्र, मध्य प्रदेश और राजस्थान में सोयाबीन के अच्छे दाने की किल्लत है। सरकार को सोयाबीन बिजाई के लिये उत्तम बीज की व्यवस्था करनी चाहिये।

बाजार में थोक भाव इस प्रकार रहे- (भाव- रुपये प्रति क्विंटल)

सरसों तिलहन - 7,275 - 7,325 (42 प्रतिशत कंडीशन का भाव) रुपये।

मूंगफली दाना - 5,670 - 5,715 रुपये।

मूंगफली तेल मिल डिलिवरी (गुजरात)- 13,800 रुपये।

मूंगफली साल्वेंट रिफाइंड तेल 2,235 - 2,265 रुपये प्रति टिन।

सरसों तेल दादरी- 14,450 रुपये प्रति क्विंटल।

सरसों पक्की घानी- 2,310 -2,360 रुपये प्रति टिन।

सरसों कच्ची घानी- 2,410 - 2,510 रुपये प्रति टिन।

तिल तेल मिल डिलिवरी - 15,000 - 17,500 रुपये।

सोयाबीन तेल मिल डिलिवरी दिल्ली- 15,000 रुपये।

सोयाबीन मिल डिलिवरी इंदौर- 14,850 रुपये।

सोयाबीन तेल डीगम, कांडला- 13,700 रुपये।

सीपीओ एक्स-कांडला- 11,550 रुपये।

बिनौला मिल डिलिवरी (हरियाणा)- 13,200 रुपये।

पामोलिन आरबीडी, दिल्ली- 13,400 रुपये।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

भारतहाथियों के झुंड के टकराई राजधानी एक्सप्रेस, पटरी से उतरे कई डब्बे; 8 हाथियों की मौत

विश्वअमेरिकी सेना ने सीरिया में किए हवाई हमले, ISIS के दर्जनों ठिकानों को बनाया निशाना

भारतMP News: भोपाल में आज मेट्रो का शुभारंभ, जानें क्या है रूट और कितना होगा टिकट प्राइस

कारोबारPetrol Diesel Price Today: दिल्ली से लेकर मुंबई तक अपडेट हो गए पेट्रोल और डीजल के दाम, बस एक क्लिक से करें चेक

भारतप्रदूषित हवा का मसला केवल दिल्ली का नहीं है...!

कारोबार अधिक खबरें

कारोबारखाद्य सब्सिडी बढ़ी, नहीं घटी किसानों की चिंता

कारोबारविपक्ष फ्रस्ट्रेशन में हैं, कुछ भी बयान देते हैं, सीएम नायब सिंह सैनी ने कहा-जनता ने कांग्रेस की नीतियों को पूरी तरह से नकार दिया

कारोबारगृह मंत्री की डेड लाइन से पहले हमने खत्म कर दिया नक्सलवाद, नक्सलियों के पास थे पाकिस्तानी सेना जैसे हथियार?, सीएम मोहन यादव ने विधानसभा में रखे विचार

कारोबारस्वास्थ्य क्षेत्र में 42000 नई नौकरी, मुख्यमंत्री यादव ने विधान सभा पटल पर रखा पक्ष

कारोबार5 साल में हवाई अड्डों कारोबार में 01 लाख करोड़ रुपये का निवेश करने की योजना, अदाणी एयरपोर्ट्स के निदेशक जीत अदाणी ने कहा-लाखों नौकरी की संभावना