मुरूगप्पा समूह ने सीजी पावर में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल की

By भाषा | Updated: November 26, 2020 22:37 IST2020-11-26T22:37:14+5:302020-11-26T22:37:14+5:30

Murugappa Group acquires majority stake in CG Power | मुरूगप्पा समूह ने सीजी पावर में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल की

मुरूगप्पा समूह ने सीजी पावर में बहुलांश हिस्सेदारी हासिल की

नयी दिल्ली, 26 नवंबर चेन्नई के मुरुगप्पा समूह ने घोटाले से प्रभावित सीजी पावर एंड इंडस्ट्रियल सोल्यूशंस में बहुलांश हिस्सेदारी का अधिग्रहण किया है।

मुरुगप्पा समूह इस अधिग्रहीत कंपनी में 700 करोड़ रुपये की पूंजी डाल रहा है और इसके निदेशक मंडल में अपने छह प्रतिनिधि नियुक्त किए हैं। समूह ने वेल्लयन सुब्बैया को कंपनी का चेयरमैन बनाया है।

सीजी पावर ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी सूचना में कहा कि कंपनी के निदेशक मंडल ने बृहस्पतिवार को 2 रुपये प्रति शेयर के भाव वाले 64.25 करोड़ इक्विटी शेयर प्रीमियम समेत 8.56 रुपये प्रति इक्विटी के हिसाब से ट्यूब इनवेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया लि. (टीआईआई) को जारी किये। यह हस्तांतरण कुल 550 करोड़ रुपये का बैठता है।

टीआईआई मुरूगप्पा समूह की कंपनी है। सुब्बैया इस समय इसके प्रबंध निदेशक हैं।

इसके अलावा टीआईआई को 150 करोड़ रुपये के 1.52 करोड़ वारंट जारी किये गये हैं।

सीजी पावर के अनुसार, ‘‘प्रतिभूतियों के अबंटन के बाद टीआईआई ने कंपनी में नियंत्रणकारी हिस्सेदारी हासिल कर ली है। उसके पास कंपनी की चुकता शेयर पूंजी की 50.62 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

वारंट को इक्विटी में तब्दील करने पर टीआईआई की वास्तव में 56.61 प्रतिशत हिस्सेदारी होगी।

टीआईआई ने शेयर बाजार को दी अलग से सूचना में कहा, ‘‘26 नवंबर, 2020 से कंपनी ट्यूब इनवेस्टमेंट्स ऑफ इंडिया लि. सीजी पावर की प्रवर्तक कंपनी होगी। इसके अनुसार सीजी पावर के निदेशक मंडल को पुनर्गठित किया गया है।’’

सीजी पावर ने पिछले साल अगस्त में कहा था कि उसके निदशक मंडल ने खातों में संदिग्ध लेन-देन समेत बड़े पैमाने पर अनियमितताएं पायी हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Murugappa Group acquires majority stake in CG Power

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे