Bloomberg खरपतियों की लिस्ट: टॉप 100 में 5 भारतीय, जानिए कौन है देश के सबसे अमीर 5 शख्स

By ऐश्वर्य अवस्थी | Published: April 4, 2018 11:30 AM2018-04-04T11:30:47+5:302018-04-04T12:08:13+5:30

2 अप्रैल के ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, अंबानी का इस साल व्यापार पिछले साल के मुकाबले 2.30 बिलियन डॉलर यानी डेढ़ खरब के करीब कम हुआ है।

Mukesh Ambani, four other Indians in Bloomberg Billionaires Index's top 100 | Bloomberg खरपतियों की लिस्ट: टॉप 100 में 5 भारतीय, जानिए कौन है देश के सबसे अमीर 5 शख्स

Bloomberg खरपतियों की लिस्ट: टॉप 100 में 5 भारतीय, जानिए कौन है देश के सबसे अमीर 5 शख्स

दुनिया के खबरपतियों की लिस्ट में मुकेश अंबानी को जगह मिली है। मुकेश अंबानी दुनिया के 19वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं। 2 अप्रैल के ब्लूमबर्ग बिलेनियर्स इंडेक्स के मुताबिक, अंबानी का इस साल व्यापार पिछले साल के मुकाबले 2.30 बिलियन डॉलर यानी डेढ़ खरब के करीब कम हुआ है।

वहीं, पिछले साल उन्हें 9.3 बिलियन डॉलर यानी 6 खरब के करीब फायदा हुआ था। इस लिस्ट में पहले स्थान पर अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ बेजोस हैं। उनकी कुल प्रॉपर्टी 121 बिलियन डॉलर यानी 78.69 खरब है।

- पहले स्थान पर अमेजन के मुख्य कार्यकारी अधिकारी जेफ बेजोस हैं। उनकी कुल प्रॉपर्टी 121 बिलियन डॉलर यानी 78.69 खरब है। 
-बिल गेट्स दूसरे नंबर पर हैं। उनकी कुल प्रॉपर्टी 58.79 खरब है।
- तीसरे स्थान पर अमेरिका के वारेन बफेट हैं। उनकी कुल प्रॉपर्टी 85.5 बिलियन डॉलर है। 
- स्पेन के आमानिको ओर्टेगा चौथे नंबर के रईस हैं।
-बर्नार्ड अरनाल्ट दुनिया के पांचवें खबरपति इंसान हैं। वहीं, मार्क जुगर्बक को भी इस लिस्ट में शामिल किया गया है।

भारतियों को भी मिला स्थान

जारी की गई इस लिस्ट में भारतियों को भी स्थान मिला है।अंबानी का इस साल व्यापार पिछले साल के मुकाबले 2.30 बिलियन डॉलर यानी डेढ़ खरब के करीब कम हुआ है। टेलीकॉम इंडस्ट्री में एक साल पहले एंट्री लेने वाली रिलायंस जियो ने भी पिछले साल दिसंबर तिमाही में 500 करोड़ का शुद्ध मुनाफा किया था। दुनिया के 500 सबसे अमीर व्यक्तियों में 23 भारतीयों का नाम शामिल है। 

-इस लिस्ट में जहां अंबानी 19वें नंबर पर हैं,  $2.30 बिलियन की प्रॉपर्टी उनकी बताई गई है।
- दुनिया की सबसे बड़ी इस्पात निर्माता आर्सेलर मित्तल के अध्यक्ष लक्ष्मी मित्तल 51वें स्थान पर हैं,इनकी कुल संपत्ति 18.5 बिलियन डॉलर यानी 12.02 खरब है।
-लक्समबर्ग स्थित कंपनी आर्सेलर मित्तल में 60 देशों में खनन, ऊर्जा और परिष्कृत परिचालन है। वहीं, इस इंडेक्स में भारतीय उद्यमी पल्लोनजी मिस्त्री 65वें नंबर पर हैं
-आईटी कंपनी विप्रो के चेयरमैन और सबसे बड़े शेयरधारक अजीम प्रेमजी इस सूची में 66वें स्थान पर 
-एचसीएल के संस्थापक शिव नादर 85वें स्थान पर हैं।

Web Title: Mukesh Ambani, four other Indians in Bloomberg Billionaires Index's top 100

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे