मुहूर्त कारोबार: हिंदू संवत वर्ष 2079 की शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ बंद

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: October 24, 2022 21:38 IST2022-10-24T21:37:00+5:302022-10-24T21:38:25+5:30

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 524.51 या 0.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,831.66 पर बंद हुआ। एनएसई निफ्टी सूचकांक 154.45 अंक या 0.88 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 17730.75 पर बंद हुआ।

Muhurta trading Hindu Samvat year 2079 begins Sensex 59831-66 and Nifty 17730-75 closed boom | मुहूर्त कारोबार: हिंदू संवत वर्ष 2079 की शुरुआत, सेंसेक्स और निफ्टी तेजी के साथ बंद

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 524.51 या 0.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,831.66 पर बंद हुआ।

Highlightsएचडीएफसी बैंक और डॉ रेड्डीज बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे।सेंसेक्स में सिर्फ हिंदुस्तान यूनिलीवर और कोटक महिंद्रा बैंक ही घाटे के साथ बंद हुए।शंघाई और हांगकांग 6.36 प्रतिशत तक गिर गए।

मुंबईः हिंदू संवत वर्ष 2079 की शुरुआत के मौके पर विशेष एक घंटे के मुहूर्त कारोबार के दौरान बीएसई सेंसेक्स और एनएसई निफ्टी तेजी के साथ बंद हुए। निवेशकों द्वारा ताजा सौदों की खरीद के कारण ज्यादातर शेयर में बढ़त रही। इसके साथ ही शेयर बाजारों में लगातार सातवें सत्र में तेजी हुई।

बंबई शेयर बाजार का 30 शेयरों पर आधारित सूचकांक 524.51 या 0.88 प्रतिशत की तेजी के साथ 59,831.66 पर बंद हुआ। इसी तरह, व्यापक शेयर आधार वाला एनएसई निफ्टी सूचकांक 154.45 अंक या 0.88 प्रतिशत की तेजी दर्शाता 17730.75 पर बंद हुआ।

सेंसेक्स में नेस्ले इंडिया, आईसीआईसीआई बैंक, लार्सन एंड टुब्रो (एलएंडटी), एसबीआई, एचडीएफसी, एचडीएफसी बैंक और डॉ रेड्डीज बढ़त दर्ज करने वाले प्रमुख शेयरों में शामिल थे। इन शेयरों में 2.92 प्रतिशत तक का उछाल आया। सेंसेक्स में सिर्फ हिंदुस्तान यूनिलीवर और कोटक महिंद्रा बैंक ही घाटे के साथ बंद हुए।

बाजार सूत्रों ने कहा कि संवत 2079 के पहले सत्र में निवेशकों ने अपने नए बहीखाते खोले और खरीदारी की गतिविधियों में तेजी आई। शुक्रवार को वॉल स्ट्रीट में मजबूत बढ़त के बाद वैश्विक शेयरों में काफी हद तक तेजी रही। अन्य एशियाई बाजारों में टोक्यो और सोल लाभ के साथ बंद हुए, जबकि शंघाई और हांगकांग 6.36 प्रतिशत तक गिर गए।

दोपहर के कारोबारी सत्र में यूरोप के बाजार तेजी के साथ कारोबार कर रहे थे। एफएमसीजी को छोड़कर, बीएसई के सभी खंडों के सूचकांक तेजी के साथ बंद हुए। व्यापक बाजारों में भी इसी तरह का रुझान देखा गया। इसमें बीएसई का स्मॉल-कैप सूचकांक 0.99 प्रतिशत और मिड-कैप सूचकांक 0.50 प्रतिशत की तेजी के साथ बंद हुआ।

घरेलू बाजार, पारंपरिक हिंदू कैलेंडर वर्ष की शुरुआत के अवसर पर हर साल दिवाली के मौके पर एक घंटे का मुहूर्त कारोबार आयोजित करते हैं, जिसे 'विक्रम संवत' कहा जाता है। पिछले संवत वर्ष 2078 में सेंसेक्स 464.77 अंक, जबकि निफ्टी 252.90 अंक की गिरावट के साथ बंद हुआ था।

जियोजित फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य निवेश रणनीतिकार वी के विजयकुमार ने कहा, ‘‘यूरोप में युद्ध के पिछले एक साल के दौरान भारत का प्रदर्शन अपेक्षाकृत बेहतर रहा और विकसित दुनिया में बढ़ती मुद्रास्फीति तथा ब्याज दरों में बढ़ोतरी के बीच यह प्रदर्शन भारत की जिजीविषा को दर्शाता है।’’ बुधवार (26 अक्टूबर) को दिवाली बलिप्रतिपदा के मौके पर शेयर बाजार बंद रहेंगे। 

Web Title: Muhurta trading Hindu Samvat year 2079 begins Sensex 59831-66 and Nifty 17730-75 closed boom

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे