एमएसएन लैब्स ने कोविड-19 की दवा 2-डीजी के लिए डीआईडीई के साथ लाइसेंस समझौता किया

By भाषा | Updated: July 9, 2021 17:00 IST2021-07-09T17:00:10+5:302021-07-09T17:00:10+5:30

MSN Labs inks license agreement with DIDE for COVID-19 drug 2-DG | एमएसएन लैब्स ने कोविड-19 की दवा 2-डीजी के लिए डीआईडीई के साथ लाइसेंस समझौता किया

एमएसएन लैब्स ने कोविड-19 की दवा 2-डीजी के लिए डीआईडीई के साथ लाइसेंस समझौता किया

नयी दिल्ली, नौ जुलाई दवा कंपनी एमएसएन लैबोरेट्रीज ने शुक्रवार को कहा कि उसने कोविड-19 के इलाज में इस्तेमाल की जाने वाली 2-डियोक्सी-डी-ग्लूकोज (2-डीजी) दवा के विनिर्माण, वितरण और विपणन के लिए रक्षा अनुसंधान एवं विकास प्रतिष्ठान (डीआरडीई) के साथ एक लाइसेंस समझौता किया है।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (डीओरडीओ) द्वारा विकसित 2-डीजी को भारतीय औषधि महानियंत्रक (डीसीजीआई) ने मध्यम से गंभीर कोविड-19 मरीजों में सहायक उपचार के तौर पर आपात इस्तेमाल के लिए मंजूरी दे दी है।

एमएसएन लैब्स ने भारत में दवा के विनिर्माण, वितरण एवं विपणन के लिए डीआरडीओ की अधीनस्थ इकाइयों डीआरडीई और नाभिकीय औषधि एवं संबद्ध विज्ञान संस्थान (इनमास) के साथ एक लाइसेंस समझौता किया है।

बयान के मुताबिक कंपनी एमएसएन 2डी ब्रांड के नाम के साथ 2.34 ग्राम की थैली में 2-डीजी उतारेगी। इसे दिन में दो बार लेना होगा।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: MSN Labs inks license agreement with DIDE for COVID-19 drug 2-DG

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे