MP Global Investors Summit 2025: निवेश का नया हॉटस्पॉट, पीएम मोदी ने विकास की गाथा सुनाई, देखें वीडियो और तस्वीरें

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: February 24, 2025 12:47 IST2025-02-24T12:46:02+5:302025-02-24T12:47:14+5:30

MP Global Investors Summit 2025: भारत की तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और सौर ऊर्जा में मिली वैश्विक पहचान मध्य प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार है।

MP Global Investors Summit 2025 live New investment hotspot PM Modi narrates story development, see video and photos | MP Global Investors Summit 2025: निवेश का नया हॉटस्पॉट, पीएम मोदी ने विकास की गाथा सुनाई, देखें वीडियो और तस्वीरें

photo-lokmat

HighlightsMP Global Investors Summit 2025: भारत की वैश्विक ऊर्जा क्षेत्र में मजबूत स्थिति उजागर होती है।MP Global Investors Summit 2025: देश की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो सकता है।MP Global Investors Summit 2025: कृषि और खनिज संपदा में अग्रणी स्थान रखता है।

MP Global Investors Summit 2025: ग्लोबल इन्वेस्टर समिट में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश को निवेशकों के लिए सुनहरा अवसर करार दिया। अपने संबोधन की शुरुआत उन्होंने छात्रों की परीक्षाओं को प्राथमिकता देने के रोचक प्रसंग से की, जिससे उनके संवेदनशील नेतृत्व की झलक मिली। उन्होंने कहा कि भारत की तेज़ी से बढ़ती अर्थव्यवस्था और सौर ऊर्जा में मिली वैश्विक पहचान मध्य प्रदेश को नई ऊंचाइयों पर ले जाने के लिए तैयार है।

 

मध्य प्रदेश: संभावनाओं की धरती, निवेश का स्वर्ग

प्रधानमंत्री मोदी ने वर्ल्ड बैंक की रिपोर्ट का हवाला देते हुए कहा कि भारत आने वाले वर्षों में दुनिया की सबसे तेज़ी से बढ़ने वाली अर्थव्यवस्था बना रहेगा। साथ ही, संयुक्त राष्ट्र की एक संस्था ने हाल ही में भारत को सोलर पावर की सुपरपॉवर करार दिया, जिससे भारत की वैश्विक ऊर्जा क्षेत्र में मजबूत स्थिति उजागर होती है।

मध्य प्रदेश की आर्थिक और इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर जोर

प्रधानमंत्री ने बताया कि मध्य प्रदेश, जो जनसंख्या के हिसाब से भारत का पांचवां सबसे बड़ा राज्य है, कृषि और खनिज संपदा में अग्रणी स्थान रखता है। मां नर्मदा के आशीर्वाद से समृद्ध यह राज्य संभावनाओं से भरा हुआ है और निकट भविष्य में देश की शीर्ष अर्थव्यवस्थाओं में शामिल हो सकता है।

उन्होंने बताया कि कभी खराब सड़कों के लिए पहचाने जाने वाला यह राज्य अब इलेक्ट्रिक व्हीकल क्रांति में अग्रणी बन रहा है। प्रधानमंत्री मोदी ने बताया कि जनवरी 2025 तक राज्य में दो लाख से अधिक इलेक्ट्रिक वाहन पंजीकृत हो चुके हैं, जो लगभग 90% की वृद्धि दर्शाते हैं। यह दर्शाता है कि मध्य प्रदेश नए मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर्स के लिए एक शानदार डेस्टिनेशन बनता जा रहा है।

मध्य प्रदेश में निवेश के बढ़ते अवसर

बीते दो दशकों में भाजपा सरकार द्वारा गुड गवर्नेंस पर दिया गया जोर निवेश के माहौल को पूरी तरह बदल चुका है। पहले जहां निवेशक मध्य प्रदेश में निवेश करने से हिचकिचाते थे, वहीं अब यह देश के शीर्ष निवेश स्थलों में गिना जाता है। प्रधानमंत्री ने कहा कि बीते दशक में भारत ने इंफ्रास्ट्रक्चर विकास में बड़ी छलांग लगाई है और इसका लाभ मध्य प्रदेश को भी मिला है।

दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे का बड़ा हिस्सा मध्य प्रदेश से गुजरता है, जिससे राज्य को मुंबई के पोर्ट्स और उत्तर भारत के बाजारों से तेज़ कनेक्टिविटी मिल रही है। राज्य में 5 लाख किलोमीटर से अधिक का सड़क नेटवर्क बन चुका है, जिससे लॉजिस्टिक कनेक्टिविटी को बढ़ावा मिला है।

रेल और हवाई नेटवर्क का सुदृढ़ीकरण

मध्य प्रदेश में रेलवे नेटवर्क का 100% इलेक्ट्रिफिकेशन हो चुका है और हवाई यात्रा के बुनियादी ढांचे को भी मजबूत किया गया है। प्रधानमंत्री मोदी ने कमलापति रेलवे स्टेशन के आधुनिकीकरण का जिक्र करते हुए कहा कि यह दर्शाता है कि राज्य किस तेजी से आगे बढ़ रहा है।

'एमपी अजब भी है, गजब भी है'

प्रधानमंत्री ने अपने संबोधन के अंत में कहा कि भारत का आत्मविश्वास बढ़ रहा है और इसके साथ ही राज्यों का भी। उन्होंने निवेशकों से आग्रह किया कि वे मध्य प्रदेश में उपलब्ध अपार संभावनाओं का लाभ उठाएं और राज्य की आर्थिक वृद्धि में भागीदार बनें।

Web Title: MP Global Investors Summit 2025 live New investment hotspot PM Modi narrates story development, see video and photos

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे