दिल्ली हवाईअड्डे के कर्मचारियों के लिए कोविड देखभाल केंद्र बनाएगी डॉयल, मेदांता के साथ एमओयू
By भाषा | Updated: August 23, 2021 12:33 IST2021-08-23T12:33:27+5:302021-08-23T12:33:27+5:30

दिल्ली हवाईअड्डे के कर्मचारियों के लिए कोविड देखभाल केंद्र बनाएगी डॉयल, मेदांता के साथ एमओयू
दिल्ली अंतरराष्ट्रीय हवाईअड्डा लि. (डायल) ने दिल्ली हवाईअड्डे पर अपने कर्मचारियों तथा उनके परिजनों के लिए कोविड देखभाल केंद्र बनाने के लिए मेदांता अस्पताल के साथ सहमति ज्ञापन (एमओयू) किया है। कोविड देखभाल केंद्र हवाईअड्डे के टर्मिनल दो में बनाया जाएगा। जीएमआर समूह की अगुवाई वाली डायल ने कहा कि है कि कोविड-19 महामारी की तीसरी लहर की आशंका के बीच हमने यह कदम उठाया है। यह देखभाल केंद्र सितंबर की शुरुआत में चालू हो जाएगा। एक बयान में कहा गया है कि इस केंद्र पर हल्के तथा मामूली संक्रमण वाले जीएमआर के कर्मचारियों या उनके परिजनों के पृथकवास की व्यवस्था होगी। उसके बाद या तो उन्हें घर भेज दिया जाएगा या आवश्यकता होने पर अस्पताल स्थानांतरित किया जाएगा। इस केंद्र पर बच्चों के लिए 15 हाई डिपेंडेंसी यूनिट (एचडीयू), बालिग लोगों के लिए 18 एचडीयू तथा 52 पृथकवास बिस्तर लगाए जाएंगे। साथ ही यहां 85 ऑक्सीजन कंसन्ट्रेटर की व्यवस्था होगी।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।