मदरसन समूह ने तुर्की की प्लास्ट मेट समूह में बहुमत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा किया
By भाषा | Updated: April 30, 2021 18:32 IST2021-04-30T18:32:59+5:302021-04-30T18:32:59+5:30

मदरसन समूह ने तुर्की की प्लास्ट मेट समूह में बहुमत हिस्सेदारी का अधिग्रहण पूरा किया
नयी दिल्ली, 30 अप्रैल वाहन कलपुर्जे बनाने वाली प्रमुख कंपनी मदरसन समूह ने शुक्रवार को कहा कि उसने तुर्की की कंपनी प्लास्ट मेट समूह में बहुमत हिससेदारी के अधिग्रहण का काम पूरा कर लिया है।
कंपनी ने हालांकि इस अधिग्रहण की वित्तीय जानकारी नहीं दी है।
कंपनी ने जनवरी में इसके बारे में जानकारी दी थी। मदरसन समूह ने कहा था कि यह अधिग्रहण समवर्धन मदरसन आटोमोटिव सिस्टम्स ग्रुप बीवी (एसएमआरपीबीवी) द्वारा उसकी अनुषंगी समवर्धन मदरसन रिफलेक्टेक (एमएसआर) के जरिये किया जा रहा है।
सौदे के तहत एसएमआर तुर्की की कंनी में 75 प्रतिशत हिस्सेदारी का अधिग्रहण करेगा और प्लास्टिक मोल्डेड कलपुर्जों के संस्थापक के साथ भागीदारी करेगी।
इस अ धिग्रहण में प्लास्ट मेट समूह की दो कंपनियां -- प्लास्ट मेट कलिप, इस्तानबुल और प्लास्ट मेट पलास्टिक, बुरसा -- शामिल हैं। ये कंपनियां इंजेक्शन मोल्डेड कलपुर्जे, शीशे के विीािन्न हिस्से और लाइटिंग प्रणाली को बनाने का काम करती हैं।
मदरसन समूह के चेयरमैन विवेक चांद सहगल ने कहा, ‘‘तुर्की की रणनीति तौर पर महत्वपूर्ण बाजार में हमारी मौजूदगी से हमें हमारे यूरोपीय ग्राहकों के लिये बेहतर प्रतिस्पर्धा लाभ मिलेगा। क्षेत्र में खुद की कलपुर्जा, औजार की क्षमता से हमें लागत और गुणवत्ता पर बेहतर नियंत्रण हासिल होगा। इस अधिग्रहण से वैश्विक स्तर पर तरजीही समाधान उपलब्ध कराने वाली कंपनी के तौर पर हमारी प्रतिबद्धता को मजबूती मिलती है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।