मोरपेन लैब्स का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 38 प्रतिशत बढ़कर 37 करोड़ रुपये

By भाषा | Updated: November 11, 2021 17:23 IST2021-11-11T17:23:53+5:302021-11-11T17:23:53+5:30

Morepen Labs net profit up 38 percent to Rs 37 crore in September quarter | मोरपेन लैब्स का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 38 प्रतिशत बढ़कर 37 करोड़ रुपये

मोरपेन लैब्स का शुद्ध लाभ सितंबर तिमाही में 38 प्रतिशत बढ़कर 37 करोड़ रुपये

नयी दिल्ली, 11 नवंबर दवा निर्माता कंपनी मोरपेन लेबोरेटरीज लिमिटेड का एकीकृत शुद्ध लाभ चालू वित्त वर्ष की सितंबर तिमाही में 37.55 प्रतिशत बढ़कर 37 करोड़ रुपये हो गया। एक साल पहले की इसी अवधि में यह 27.16 करोड़ रुपये था।

कंपनी ने बृहस्पतिवार को शेयर बाजार को दी जानकारी में बताया कि चालू वित्त वर्ष की जुलाई-सितंबर तिमाही में उसकी कुल आय बढ़कर 398.16 करोड़ रुपये हो गई, जो इससे पिछले वित्त वर्ष की इसी तिमाही में 340.12 करोड़ रुपये थी।

मोरपेन लेबोरेटरीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक सुशील सूरी ने कहा, "वैश्विक स्तर पर सक्रिय दवा सामग्री (एपीआई) की बड़े पैमाने पर बढ़ी मांग और चीन से इसकी आपूर्ति में लगातार व्यवधान के बाद हमने अपनी विस्तार योजना को तेजी से बढ़ाना शुरू कर दिया है।"

उन्होंने कहा, "कंपनी ने अगले दो वर्षों में हिमाचल प्रदेश के बद्दी में स्थित प्लांट और अन्य क्षेत्र से एपीआई उत्पादन क्षमता को 310 किलोलीटर से बढ़ाकर 1000 किलोलीटर तक तिगुना करने की योजना बनाई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Morepen Labs net profit up 38 percent to Rs 37 crore in September quarter

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे