पेटीएम के जरिये मासिक आधार पर 75 करोड़ से अधिक लेन-देन

By भाषा | Updated: March 22, 2021 22:51 IST2021-03-22T22:51:01+5:302021-03-22T22:51:01+5:30

More than 75 crores transactions on monthly basis through Paytm | पेटीएम के जरिये मासिक आधार पर 75 करोड़ से अधिक लेन-देन

पेटीएम के जरिये मासिक आधार पर 75 करोड़ से अधिक लेन-देन

नयी दिल्ली, 22 मार्च डिजिटल भुगतान सेवा कंपनी पेटीएम ने कहा कि उसके भुगतान मंच के जरिये मासिक आधार पर अब 75 करोड़ लेन-देन हो रहे हैं।

कंपनी ने एक बयान में कहा कि पेटीएम वॉलेट और पेटीएम यूपीआई समेत पेटीएम पेमेंट बैंक द्वारा जारी भुगतान उत्पादों का योगदान कुल लेन-देन में करीब 60 प्रतिशत है।

पिछले साल शुरू पेटीएम पोस्टपेड और ईएमआई (समान मासिक किस्त) सेवाओं की ग्राहकों के बीच लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है। मासिक आधार पर इसमें 25 प्रतिशत की वृद्धि हो रही है।

पेटीएम के वरिष्ठ उपाध्यक्ष प्रवीण शर्मा ने कहा, ‘‘हम भुगतान मंच प्रदाताओं के मामले में अग्रणी हैं...हमारी प्रणाली प्रति सेकेंड 2,500 लेन-देन करने में सक्षम है। इससे विशेष कार्यक्रम और बिक्री के समय जब लेन-देन की संख्या बढ़ती है, उससे निपटने में मदद मिलती है।’’

भारत में डिजिटल भुगतान पर एक ताजी रिपोर्ट के अनुसार भुगतान मंच के रूप में पेटीएम गेटवे में तेजी से वृद्धि हो रही है और बाजार में इसकी हिस्सेदारी 42 प्रतिशत से अधिक है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: More than 75 crores transactions on monthly basis through Paytm

कारोबार से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे