मॉन्स्टर डॉट कॉम ने 137 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई
By भाषा | Updated: December 22, 2021 14:47 IST2021-12-22T14:47:09+5:302021-12-22T14:47:09+5:30

मॉन्स्टर डॉट कॉम ने 137 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई
नयी दिल्ली, 22 दिसंबर कारोबार से संबंधित सेवाएं प्रदान करने वाली कंपनी क्वेस कॉर्प ने बुधवार को कहा कि समूह की कंपनी मॉन्स्टर डॉट कॉम ने 137.5 करोड़ रुपये की पूंजी जुटाई है।
पूंजी जुटाने की प्रक्रिया (फंडिंग राउंड) वोलराडो वेंचर्स पार्टनर्स के आकाश भंसाली और मेरिडियन इन्वेस्टमेंट्स के मोहनदास पई के नेतृत्व में आयोजित की गई थी।
क्वेस कॉर्प ने एक नियामक फाइलिंग में कहा कि फंडिंग राउंड के बाद, नौकरियों की ऑनलाइन जानकारी देने वाली कंपनी मॉन्स्टर डॉट कॉम का मूल्यांकन करीब 755 करोड़ रुपये हो गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।